उत्तर प्रदेश में गहराया बिजली संकट! तकनीकी खराबी के चलते ओबरा की 3 यूनिट बंद
Sonbhadra News: ओबरा में तीन दिन के भीतर एक बार फिर से तकनीकी खराबी की समस्या आई है. मंगलवार को ओवरा में 200 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां बंद हो गईं.
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र में तकनीकी खराबी आने की वजह से ओबरा की चार इकाइयां बंद हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में बिजली का संकट गहरा गया है. ओबरा की इकाई बंद होने की वजह से बिजली का उत्पादन 150 मेगावाट के नीचे आ गया है. जबकि एक ईकाई पहले से ही बंद पड़ी थी. ओबरा की चार ईकाइयां बंद होने से प्रदेश में बिजली की समस्या उठानी पड़ रही है.
बताया जा रहा है कि ओबरा में तीन दिन के भीतर एक बार फिर से तकनीकी खराबी की समस्या आई है. मंगलवार को ओवरा में 200 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां बंद हो गईं. 200 मेगावाट क्षमता की 10वीं इकाई मंगलवार को 11:12 बजे आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रिप हुई.
ओबरा में तकनीकी खराबी के चलते 3 यूनिट ठप
अभियंता इस यूनिट को ठीक करने में जुटे हुए थे. लेकिन तभी 15.04 बजे 11 वी यूनिट भी बंद हो गई. इसके बाद तीसरी यूनिट में भी तकनीकी खराबी देखने को मिली और शाम 17.08 बजे ये यूनिट भी ठप पड़ गई. ओबरा में एक साथ चार यूनिट बंद होने की वजह से यूपी में बिजली की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली की कटौती करनी पड़ी है.
प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 26460 मेगावाट और न्यूनतम 21416 मेगावाट है, इस समय राज्य की परियोजनाओं से 3899 मेगावाट जल विद्युत परियोजनाओं से 1214 और निजी क्षेत्र की इकाइयों से 5909 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है.
अभियंताओं द्वारा जल्द से जल्द यूनिट में आई तकनीकी ख़राबी को दूर कर उसे ठीक करने का काम किया जा रहा है ताकि इस समस्या से निपटा जा सके. इन इकाइयों के बंद होने की वजह से इस परियोजना में बिजली के उत्पादन में क़रीब 150 मेगावाट की कमी आई है. जाहिर है कि इसका असर प्रदेश की बिजली सप्लाई पर भी पड़ रहा है. उम्मीद की जा रही है जल्द ही ये कमी दूर हो जाएगी. (संतोष सोनी की रिपोर्ट)
यूपी में Facebook, X, Instagram और YouTube यूजर्स के लिए बड़ी खबर, किया ये काम तो होगी उम्रकैद!