Sonbhadra News: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगने वाले पाइप चुरा रहे थे चोर, स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा
Namami Gange: सोनभद्र में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे पर चोर की नजर है. इस कार्य में इस्तेमाल हो रहे पाइप अचानक से कम होने लगे तो ठेकेदार और लोगों ने इसके चोर को रंगे हाथों पकड़ा.
Sonbhadra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे में पड़ी चोरों की नजर चोरों ने हर घर जल योजना में लगाए जा रहे पाइप पर हाथ साफ किया. गनीमत रही कि समय रहते ठेकेदार और स्थानीय लोगों ने चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चोर सड़कों के किनारे रखे कीमती पाइपों को हाइड्रा मशीन लगाकर दो डीसीएम ट्रक पाइप चोरी कर मध्य प्रदेश ले जा रहे थे. रंगेहाथ पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर एक हाइड्रा, दो डीसीएम, 95 पाइप बरामद कर लिया गया.
चोरों को किया पुलिस के हवाले
वहीं इस चोरी की घटना में पांच चोरों को पकड़ कर बीजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है. यही नहीं चोर पांच ट्रक पाइप पहले ही मध्य प्रदेश ले जा चुके है और अब तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Breaking News Live: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी
घटने लगी पाइपों की संख्या
बता दें कि गुरुवार को जरहा गांव के चेतवा के पास दो ट्रकों से चोरी कर ले जाये जा रहे कीमती पाइपों को प्रोजेक्ट के कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिए जाने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार हर घर नल योजना का कार्य विगत करीब डेढ़ साल से बीजपुर थाना क्षेत्र के झीलों, गांव में रिहंद जलाशय के किनारे जोर शोर से चल रहा है.
उक्त परियोजना से शुद्ध जल तीन ब्लाकों म्योरपुर, बभनी और दुद्धी के ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन का जाल बिछाया जा रहा था. जिसके लिए हर गांव में सड़क किनारे मोटी-मोटी पाइप डाल दी गयी. कुछ दिनों से पाइप घटने लगी जहां पाइप डाली गयी वहां से पाइप गायब मिलने लगे.
ऐसे पकड़े गए चोर
इस पर परियोजना के कर्मचारी परेशान हो उठे. कर्मचारी जगह-जगह पड़े पाइपों पर नजर रखने लगे. गुरुवार की दोपहर परियोजना के कर्मचारियों की नजर अचानक चेतवा मोड़ के पास दो ट्रकों पर लोड पाइपों को देखा तो कर्मचारियों को कुछ शक हुआ. उन्होंने चालक से पूछा कि पाइप कहां जा रहा है जिस पर चालक कंचन गुजर ने बताया कि पाइप रीवा मध्य प्रदेश जा रहा है.
कर्मचारियों ने उक्त दोनों पाइप लदे ट्रकों को खड़ा कराकर स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने माल सहित दोनों ट्रकों और ट्रक पर पाइप लोड करने वाले हाइड्रा को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया. दोनों ट्रकों के चालक कंचन गुजर, राजेन्द्र यादव और हाइड्रा चालक अर्जुन लेबर रामु को थाने ले जाया गया.
पांच लोग गिरफ्तार
हाइड्रा चालक अर्जुन ने बताया कि बीजपुर निवासी उसके मालिक के कहने पर उसने अभी तक कुल पांच गाड़ी पाइप की लोड कर भेज चुका हूं. गुरुवार को पकड़ी गई दोनों गाड़ियों में 92 पाइप लोड थी जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. ट्रकों को बभनी थाना क्षेत्र के चपकी से लोड किया गया था.
इस बाबत एडीएम नमामि गंगे आशुतोष दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश बीजपुर पुलिस को दे दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 95 पाइप, एक हाइड्रा, दो डीसीएम ट्रक भी पकड़ा जा चुका है.
एसपी ने दी जानकारी
इस मामले पर सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बीजपुर थाना क्षेत्र की ये घटना है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पांच ट्रक पाइप पहले ही मध्य प्रदेश भेजा जा चुका है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया दुध्धी तहसील क्षेत्र से जहां चोर दिन में ही बकायदा हाइड्रा लगाकर सैकड़ो की संख्या में पानी की पाइप उठा ले गए. चोरों के इस वारदात को पुलिस ने नहीं ठेकेदार और स्थानीय लोगों ने पकड़ा और बीजपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: जब सदन में सीएम योगी ने की शिवपाल यादव की तारीफ, इस पर अखिलेश यादव ने कह दी ये बात