Govind Yadav Death: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद यादव (Govind Yadav) का निधन हो गया. उन्होंने वाराणसी के अस्पताल में अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गोविंद यादव के निधन की सूचना मिलते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. गोविंद यादव पार्टी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
मिलनसार थे गोविंद यादव
गोविंद यादव को लेकर बताया गया कि ये उनका दूसरा अटैक था. इससे पहले भी उनको हार्ट अटैक आ चुका था. आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. गोविंद यादव पार्टी के जूझारू नेता थे. वे अपनी लोकप्रियता के चलते जाने जाते थे. उनका मजाकिया अंदाज सबको पसंद था. वे बीजेपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं. उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है.
निधन से दौड़ी शोक की लहर
जनपद में बजरंगी के नाम से विख्यात बीजेपी नेता गोविंद यादव के निधन की खबर जैसे ही उनके समर्थकों के बीच पहुंची. उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. लोग उन्हें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. गोविंद यादव ने बीजेपी के विभिन्न पदों का निर्वहन करते हुए जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभाने में अमिट छाप छोड़ी थी.
विश्व हिंदू परिषद के रह चुके थे सदस्य
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय दुद्धी से स्रातक की पढ़ाई पूरी की थी और संगठन को भी धार दी. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल में रहते हुए रामजन्मभूमि आन्दोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके निधन पर अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए दुःख व्यक्त किया है. साथ ही शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.
ये भी पढ़ें: IIT-BHU के आधा दर्जन छात्रों को करोड़ों का पैकेज, देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में मिला प्लेसमेंट
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply