Sonbhadra News: सोनभद्र में फिर चला बुलडोजर, पूर्व ग्राम प्रधान के अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त
UP के सोनभद्र में पुलिस प्रशासन की कड़ी तैनाती के बीच बुलडोजर की कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
Bulldozer Action in Sonbhadra: सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में NTPC के जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ एक बार फिर का बुलडोजर गरजा है. सोनभद्र के दुद्धी एसडीएम और एनटीपीसी के अधिकारियों के देख रेख में भारी फोर्स के साथ सुबह से ही बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. यहां परसवार राजा के पास बने लगभग तीन बीघे पर बने बाउंड्री को ध्वस्त किया गया. जिसमें की पूर्व ग्राम प्रधान के अवैध कब्जा कर रखा था.
सोनभद्र में हुई बुलडोजर कार्रवाई
शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर आज एसडीएम समेत पर्याप्त पुलिस फोर्स की मौजूदगी में परसवार राजा में अतिक्रमण किए गए 3 बीघे भूमि को बुलडोजर से जिला प्रशासन की मौजूदगी में खाली कराया गया. एनटीपीसी की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा लगभग 3 बीघा अतिक्रमण कर बाउंड्री समेत मकान को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया. परियोजना के अधिकारी द्वारा बताया गया कि एनटीपीसी की भूमि पर अवैध रूप से कई बीघा अतिक्रमण किया गया था. जिसको लेकर पहली कार्यवाही की गई है जिसके बाद आगे भी इसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी.
भारी फोर्स की तैनाती में हटाया गया अवैध अतिक्रमण
वहीं दुद्धी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कई थानों की पर्याप्त फोर्स के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में परसवार राजा के पास बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान बिना किसी रुकावट के अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जो भी लोग अवैध अतिक्रमणकारी हैं उन पर बुलडोजर चलेगा. एनटीपीसी एक केंद्र सरकार की अथॉरिटी है उसके जमीन पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Barkot News: रूदेश्वर महाराज की डोली पहुंचते ही झूम उठे ग्रामीण, पुष्पवर्षा कर धूमधाम से किया स्वागत
Auraiya News: खंडहर स्कूल में जमीन पर पढ़ने को मजबूर बच्चे, दो दिन की बारिश में गिरी दीवार