UP News: सोनभद्र के शक्तिनगर में स्थित एनसीएल और एनटीपीसी परियोजना की जमीन पर अवैध कब्जा हटा लिया गया है. प्रशासन ने लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. एनसीएल खड़िया परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए कुल 21 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों की आंखों से आंसू निकल गए. बरसात के दिनों में 164 परिवार सड़क पर आ गया. प्रभावित लोगों का आरोप है कि मकान तोड़े जाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी. प्रशासन ने बारिश में घरों का सामान सड़क पर फेंक दिया. एनटीपीसी परियोजना की जमीन पर भी बुलडोजर चलाया गया.


एनसीएल और एनटीपीसी परियोजना की भूमि  कब्जा मुक्त


कुल 143 मकानों को जमींदोज कर परियोजना की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई. कार्रवाई से पहले एनटीपीसी परियोजना ने घरों को खाली कराने का नोटिस थमाया था. प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी. बुलडोजर चलने से पहले लोग घरों का सामान बाहर निकालते नजर आए. दुध्धी एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि एनसीएल परियोजना की जमीन से पीपी एक्ट के तहत आज 21 लोगों का मकान ध्वस्त कर दिया गया. एनटीपीसी परियोजना की जमीन से भी अवैध कब्जा हटाया गया है.




बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया लोगों के सपनों का आशियाना  


143 मकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. एनटीपीसी परियोजना का विस्तारीकरण किया जाना है. इसलिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई. प्रभावित 143 घरों के लोगों को कुछ हद तक सुविधा शुल्क भी दिया गया है. बरसात देखते हुए प्रभावित लोगों को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिए जाने की बात कही गई है. पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि परियोजना की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, एक क्षेत्राधिकारी, 6 थानों के प्रभारी और परियोजना के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. 


Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे की तस्वीर वायरल होने से मचा हड़कंप, इंग्लिश पिस्टल के साथ कार में नजर आया शेरा