UP Road Accident: सोनभद्र बड़ा सड़क हादसा, 50 फुट नीचे खाई में गिरी बस, 21 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
Sonbhadra Accident: वाराणसी से शक्तिनगर जा रही एक बास बुधवार को खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे की जानकारी देते हुए यूपी पुलिस (UP Police) ने बताया कि घटना में 21 यात्री घायल हैं.
Road Accident: सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के चोपन थाना (Chopan Thana) अंतर्गत मारकुंडी घाटी के मोड़ पर वाराणसी (Varanasi) से शक्तिनगर (Shaktinagar) जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी तथा पलट गई. इस हादसे में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हो गए. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात विंध्य नगर डिपो की एक बस वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जा रही थी. रात लगभग एक बजे अचानक बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में दूसरे मोड़ से 50 फुट नीचे जा गिरी और पलट गयी.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
बस के पीछे आ रहे वाहन के लोगों ने बस गिरने की सूचना पुलिस को दी. गुर्मा पुलिस चौकी प्रभारी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, जिसमें से 21 यात्रियों को चोटें आईं हैं. घटना की सूचना मिलते ही देर रात जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा विशेषज्ञ को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि 21 यात्री हादसे में घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी अन्य बसों के माध्यम से किया गया. अस्पताल में भर्ती यात्रियों में से नौ को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 12 अन्य यात्रियों का इलाज अभी भी चल रहा है, उन्हें इस हादसे में ज्यादा चोट लगी है.