(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sonbhadra News: स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हुआ मरीज का मॉक ड्रिल टेस्ट, कोरोना वार्डों को भी दुरुस्त रखने का आदेश
सोनभद्र (Sonbhadra) में स्कूलों में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी कोविड़ अस्पतालों (Covid Hospital) को एक्टिव मुड़ में रहने का आदेश दिया है.
UP Corona News: सोनभद्र (Sonbhadra) में स्कूलों में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी कोविड़ अस्पतालों (Covid Hospital) को एक्टिव मुड़ में रहने का आदेश दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों के डाक्टरों को पूरी तैयारी के साथ वार्ड़ों को दुरुस्त रखने का आदेश दिया है. सोमवार को ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी और कोविड़ से जुडे सभी डाक्टर, अधिकारियों और 10 वर्षीय बच्चे के साथ मॉक ड्रिल (Mock Drill) किया.
मरीज का हुआ मॉक ड्रिल टेस्ट
देश में एक बार फिर से आए दिन कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव केस केन्द्र और राज्य सरकार को डराने लगे हैं. खास तौर पर इस बार सरकार बच्चों को लेकर विशेष नजर बनाए हुए है. आज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार के निर्देंश पर कोरोना मरीज को लेकर मॉक ड्रिल किया. इस दौरान एक दस वर्षीय बच्चे को एम्बुलेंस से कोविड-19 केएल-2 अस्पताल लाया गया. जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को स्ट्रेचर पर लेकर आईसीयू वार्ड में पहुचते हैं. जहां उसका वेन्टीलेटर पर सभी जांच की गई.
क्या बोले अधिकारी?
मॉक ड्रिल के समय मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोविड को लेकर यह मॉक ड्रिल किया जा रहा है. जिसके निरीक्षण के लिए मंडल से जेडी स्वास्थ्य आये हुए है. जो बताएंगे कि हमारी तैयारियों में कोई कमी है की नहीं. लेकिन हमारे हिसाब से सभी तैयारियां पूरी हैं. हमारे जिले में पिछले 15 दिनों से कोई कोविड केस पॉजिटिव नहीं आया है. लेकिन सरकार ने दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में कोविड के केस बढ़ने की वहज से सभी तैयारों को रखने का निर्देश दिया है.
कुछ चीजों में होगा सुधार
वहीं कोविड मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे विंध्याचल मंडल के जेडी डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि आज सोनभद्र में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, जो बेहतर रहा. यहां के स्टाफ ने सही तरीके से केस को हेंडिल किया. कुछ चीजें हैं जिनमें सुधार कर लिया जाएगा.
15 मिनट में शुरू होगा ट्रीटमेंट
कोविड़-19 के मॉक ड्रिल में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डॉ राजेश सिंह ने अपनी तैयारी के बारे में बताया की 15 मिनट के अंदर कोविड़ मरीज को सभी तरह के ट्रीटमेंट दिया जायेगा. इस दौरान कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ अमृत राय, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार और संदीप शुक्ला समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-