Sonbhadra News: पुलिस मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच ने अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
Sonbhadra News: सोनभद्र में क्राइम ब्रांच और घोरावल थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद हुआ है.
Sonbhadra News: सोनभद्र में क्राइम ब्रांच और घोरावल थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरप्रांतीय चोर गिरोह और टप्पेबाज गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी के 54000 रुपये, दो असलहा और एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक घोरावल प्रदीप सिंह चन्देल ने बताया कि यह तीनों अन्तरप्रांतीय लुटेरे हैं जो कि पश्चिम बंगाल के सिकीगुड़ी जनपद के रहने वाले हैं. यह लोग असम, बिहार, झारखंड और यूपी में लूट की घटना को अंजाम देते हैं. यह तीनों 10 दिसम्बर को केकराही निवासी एक व्यक्ति जो पंजाब नेशनल बैंक की शाखा रावर्ट्सगंज से 2 लाख रुपये निकाल कर जा रहा था, उसका पीछा किया और घोरावल में स्कूटी की डिग्गी से निकल कर फरार हो गए, जिसका मुकदमा घोरावल थाना में दर्ज हुआ था.
इन लुटेरों द्वारा नई तकनीकी से घटना को अंजाम दिया जाता था और लूट के पैसे को एटीएम, फोन पे या ग्राहक सेवा केन्द्र से ट्रान्सफर किया जाता था. अब तक इनके खाते से लगभग 24 से 25 लाख रुपये ट्रांजेक्शन हुआ है. सोनभद्र में 10 दिसम्बर को पंजाब नेशनल बैंक की रावर्ट्सगंज शाखा से अयूब अहमद जब अपने पिता के पीएनबी बैंक खाते से पैसा निकाल कर घोरावल बाजार में अपनी किराना दुकान के लिए खरीदारी करने आये थे तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे दो लाख रुपये निकाल लिए गये, जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना घोरावल पर दी गयी. इसके आधार पर थाना स्थानीय पर मामला दर्ज किया गया. इस घटना के खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल प्रदीप सिंह चन्देल को विशेष निर्देश दिये गये.
उप पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के लिए अपराध शाखा की स्वाट, एसओजी , सर्विलांस टीम और प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल के संयुक्त टीम का गठन किया गया. आज उक्त टीम को जुड़िया चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा आ कर सूचना दी गयी कि एक काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन बदमाश अवैध असलहा लिए अपराध करने की फिराक में मड़िहान से घोरावल की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर को लेकर घोरावल मड़िहान रोड पर हड़हिया पहाड़ी के पास स्थित हनुमान मन्दिर पहुंचे तो कुछ देर बाद एक काली रंग की पल्सर से तीन लोग आते हुए दिखायी दिये. मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही तीनो व्यक्ति हैं. इस पर पल्सर गाड़ी को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिस पर उनमें से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया.
अभियुक्तों ने पूछताछ में कही ये बात
पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि 10 दिसम्बर को उनके द्वारा ही घोरावल बाजार से एक स्कूटी की डिग्गी से दो लाख रुपये निकाले गये थे। इनके पास से बरामद पैसे उसी घटना का है और शेष धनराशी को इनके द्वारा अपने परिजनों के खातों में जमा कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-
UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन पर लगी मुहर, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
Ganga Expressway: पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में रखेंगे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला