Sonbhadra News: काम के लिए साथ ले गया था दोस्त, दो दिन बाद नदी में उतराता मिला शव, गले पर थे ऐसे निशान
Sonbhadra Murder: 29 मार्च को ललन नाम का युवक संतोष को किसी काम से घर से बुलाकर ले गया था. ललन ने कहा था कि वो शाम तक संतोष को घर छोड़ देगा, लेकिन दो दिन बाद उसका शव मिला.
Sonbhadra Murder: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले (Sonbhadra) के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब दो दिन पहले घर से काम के लिए गए युवक का शव राबर्ट्सगंज मार्ग पर बेलन नदी (Belan River) में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो युवक की पहचान संतोष कुमार भारती के तौर पर हुई, युवक की पहले धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. शव के मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने घोरावल-राबर्ट्सगंज सड़क को जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया बुझाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 1 निवासी संतोष कुमार 25 वर्ष पिछले दो दिनों से लापता चल रहा था. 29 मार्च को ललन नाम का युवक संतोष को किसी काम से घर से बुलाकर ले गया था. ललन ने कहा था कि वो शाम तक संतोष को घर छोड़ देगा, लेकिन जब अगले दिन भी संतोष घर नहीं पहुंचा तो परिजन स्थानीय पुलिस के पास गए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने 30 मार्च को घोरावल कोतवाली व चौकी में नामजद तहरीर दी थी, लेकिन दो दिन बाद संतोष का शव बेलन नदी में मिला.
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
संतोष का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर घोरावल मेन तिराहे पर जाम लगा दिया. जाम के बाद पुलिस के हाथपांव फूल गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे एएसपी कालू सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. एएसपी कालू सिंह के मुताबिक इस मामल में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: 'ना जादू, ना टोना', आजम खान के घर फेंकी कई पोटली पर बड़ा खुलासा, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड