UP News: यूपी के सोनभद्र में स्कूलों की दशा सुधरने के बजाय विगड़ती जा रही है. तेज हुई मूसलाधार बारिश के कारण राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ओरगाई गांव में बारिश का पानी परिषदीय विद्यालय घुस गया. जिसके चलते बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्कुल में पानी भरने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पानी भर गया है अब बच्चों की पढ़ाई पूरी तरीके से बाधित हो जाएगी. स्कूल में पानी भरने की सूचना ग्राम प्रधान को भी दी गई थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया की स्कूल की नाली को पाट दिया गया है जिसके चलते पूरा पानी भरा है  


ग्राम पर लगा आरोप
राबर्ट्सगंज विकास खंण्ड के ओरगाई गांव में हुई मुशलाधार बारिश का पानी परिषदीय विद्यालय में घुस गया जिसके चलते ग्रामीणों कों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा स्कुल में पानी भरने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित गई. बच्चों के माता-पिता ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि स्कूल में सटे नाले को पाट दिया गया है जिसके चलते स्कूल में बारिश का पानी जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी वह कई उचित कदम नहीं उठा रहे हैं. 


Gonda News: घाघरा नदी का बढ़ा जलस्तर, गोंडा में एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान के करीब बह रही नदी


क्या कहा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने? 
इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थित ऐसी है कि जल जमाव हो जाता है और अचानक हुई बारिश से स्कूल में पानी भर गया होगा लेकिन अब निकल गया है. ऐसी परिस्थितियां कभी कभी आती हैं. आज डीडीओ सर से बात करके विद्यालय पर काम कराने की बात कही है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को हल कर दिया जाएगा.


UP: बिजली महोत्सव में बोले सीएम योगी- पहले सिर्फ चार जिलों को मिलती थी बिजली, अब हर गांव VIP