Sonbhadra Fire News: नमामि गंगे योजना के तहत सोनभद्र जिले में हर घर जल परियोजना पर काम कराया जा रहा है. परियोजना के तहत कर्रीबरांव गांव में बेलन नदी के किनारे गोदाम बनाया है. रविवार दोपहर अचानक से गोदाम में आग लग गई. आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक
यूपी के सोनभद्र जिले के कर्रीबरांव गांव में रविवार दोपहर नमामि गंगे योजना के तहत बने गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे प्लास्टिक व लोहे के पाइप सहित अन्य सामान धूं-धूंकर जलने लगे. आग की लपटें और तेज धुंआ उठता देख ग्रामीण उस ओर दौड़े. मामले की सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है.
नमामि गंगे योजना के तहत जिले में हर घर जल परियोजना पर काम कराया जा रहा है. इसके तहत गांवों में पाइप लाइन बिछाई जानी है. योजना के तहत घोरावल क्षेत्र में कार्य करा रही संस्था ने कर्रीबरांव गांव में बेलन नदी के किनारे गोदाम बनाया गया था, यहां बड़ी संख्या में लोहे व प्लास्टिक के पाइप, बंडल के पाइप, एल्बो, सॉकेट व अन्य सामान रखे गए हैं. रविवार दोपहर में अचानक वहां आग लग गई. ग्रामीणों की नजर जैसे ही गोदाम से उठते तेज धुआं और लपटों पर पड़ी तो वे शोर मचाते हुए उस ओर दौड़े. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पाकर घोरावल कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई.
आग लगने के पौन घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आसपास के जल स्रोतों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई. करीब पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड का एक वाहन घटना स्थल पर पहुंचा. इसके बाद दो अन्य वाहन भी आ गए. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. एडीएम आशुतोष दुबे ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:
Hardoi News: कोबरा ने डसा तो सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गए बुजुर्ग, डॉक्टर रह गए दंग