Sonbhadra Latest News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जनपद की एसओजी की टीम ने मंगलवार को चोपन थाना पुलिस की मदद से मुखबिर की सूचना पर प्रतिनगर से एक लग्जरी कार से एक क्विंटल 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया और मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही है. इस बारे में डीआईजी/ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट, एसओजी और थाना चोपन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तरप्रान्तीय गांजा तस्करी में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक क्विटल 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
ओड़िशा से गांजा खरीद कर ला रहे थे सोनभद्र
ओड़िशा से गांजा खरीद कर सोनभद्र ला रहे थे, जिसे बाद में गाजीपुर पहुंचाया जाता. इनके कब्जे से जो कार बरामद हुई है वह कुछ माह पहले दिल्ली से खरीदी गई है. इस कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है.
सोनभद्र जनपद में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे. इस आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट, एसओजी , सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में 3 मई को उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्रीतनगर में खड़ी कार में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये मादक पदार्थ गांजा, ओड़िशा से लेकर आ रहे थे जिसे गाजीपुर जनपद में अच्छी कीमत में बेचते हैं यही उनका व्यवसाय है.
इसे भी पढ़ें:
Pilibhit News: पीलीभीत में एक ही परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहीं मना ईद का त्योहार