Sonbhadra BJP Prabudh Sammelan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके से मतदाताओं (Voter) को अपनी तरफ करने में जुट गए हैं. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) विधानसभा क्षेत्र से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (Prabudh Sammelan) की शुरुआत हुई. इसके बाद जिले की तीन विधानसभा में भी प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया. भाजपा यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर रही है.  


तिलक-तराजू और तलवार वालों को तिलक लगाएंगे
प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह)  सोनभद्र पहुंचे. जिले के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मंत्री मीडिया से रूबरू हूए. मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा कि तिलक-तराजू और तलवार वालों को तिलक लगाएंगे. भाजपा की सरकार 2022 में बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रबुद्ध सम्मेलन सर्व समाज के लिए होते हैं. हम धर्म, जाति विशेष के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन नहीं करते. 


इंद्रजीत सरोज कौव हैं जानता नहीं 
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रबुद्ध वर्ग का शुरू से ही सम्मान करती आई है. अब कौन क्या कर रहा है इस बारे में वो ही बता सकता है. बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पर मंत्री ने कहा कि मायावती साढ़े चार साल तक लखनऊ में नहीं दिखाई दीं और सतीश चंद्र मिश्रा हाईकोर्ट में वकालत करते रहे और अब कुछ लोगों को जमा करके सम्मेलन कर रहे है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के 400 सीट जीतने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये कौन हैं मैं नही जानता, ये कहां के रहने वाले हैं, वो मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. 


मंत्री ने माफी के साथ आशीर्वाद भी मांगा
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान मंत्री ने प्रबुद्ध लोगों से सरकार के साढ़े चार साल में हुई गलतियों, किसी के सम्मान में कमी के लिए माफी भी मांगी. इतना ही नहीं मंत्री ने मीडिया से भी विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की बात कही. 



ये भी पढ़ें:


राकेश टिकैत बोले- 'अल्लाह-हु-अकबर' बयान को किया जा रहा ट्रोल, मेरा फोन नंबर किया गया सार्वजनिक


UP Election 2022: ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर बोले ओम प्रकाश राजभर, ‘चालाक हैं ब्राह्मण सबको पानी पिला देंगे’