Sonbhadra Joint Raid by Police and NCL Khadia Security: सोनभद्र (Sonbhadra) की शक्तिनगर पुलिस और एनसीएल खड़िया (NCL Khadia) सिक्योरिटी की संयुक्त छापेमारी से कबाड़ चोरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. थाना क्षेत्र के हरदवां बस्ती और दूधिचुआ खदान मोड़ के पास बस्ती में कबाड़ चोरों के खिलाफ सघन छापेमारी में लाखों का लोहा और कीमती मशीनरी पार्ट बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र से चोरी किया गया लोहा और रोलर बरामद किए गए हैं. 


लगातार हो रही थी चोरी 
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (NCL) खड़िया खदान क्षेत्र से लगातार हो रही कीमती मशीनरी पार्ट की चोरी की बरामदगी के लिए शक्तिनगर पुलिस और एनसीएल सिक्योरिटी द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए लाखों के चोरी किए गए अवैध लोहे, मशीनरी पार्ट्स सहित सीएचपी रोलर बरामद किए गए हैं. पूरी कार्रवाई में एनसीएल खड़िया सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह, शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा और एनसीएल सिक्योरिटी एसआई शिवेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही.




पुलिस का मिल रहा है सहयोग 
एसपी सिंह बताया सुरक्षा अधिकारी एनसीएल खड़िया परियोजना कि हमारे सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी के बावजूद एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र में कबाड़ चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए शक्तिनगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से बड़ी मात्रा में अवैध लोहा और कीमती मशीनरी पार्ट्स सहित रोलर बरामद किए गए हैं. एनसीएल खड़िया सुरक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ तैनात है और कबाड़ चोरों के चोरी की घटना को विफल कर रहे हैं. स्थानीय थाना पुलिस का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Chandauli: मसीहा बने  RPF कमांडेंट, जानें कैसे खोए हुए मंदबुद्धि बच्चे को मां से मिलाया


UP Politics: अखिलेश पर हमला करते हुए बोलीं मायावती, 'देश का पीएम और प्रदेश का सीएम बनने का सपना देखती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का नहीं'