UP News: प्रदेश सरकार कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए इलेक्ट्रिक चाक (Electrict Chaak) और दीपावली (Deepawali) पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति (Laxmi-Ganesh Idol) बनाने के लिए सांचा वितरण कर रही है. आज सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में हाशिए पर पड़े माटी के कलाकारों को सशक्त बनाने और उनकी आमदनी दोगुनी करने के लिए खादी ग्रामोद्योग और माटी कला बोर्ड ने प्रशिक्षित कुम्हारों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक उपलब्ध कराया. इस मौके पर 25 माटी कलाकारों को इलेक्ट्रिक चाक और सांचा वितरित किया गया.


दीपावली से पहले बांटी जा रही चाक


माटी कला बोर्ड के सदस्य हरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि योगी सरकार माटी कलाकारों चाहे वह किसी जाति या धर्म के हों, को इलेक्ट्रिक चाक और लक्ष्मी-गणेश का सांचा वितरित कर रही है. इससे वह दीपावली तक मूर्ति का निर्माण करके अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने माटी कलाकरों को इलेक्ट्रिक चाक चलाने के लिए 500 रुपये महीने बिजली का खर्च दिया जाने की प्रस्ताव रखा है.


Shamli: किसानों के ट्यूबवेल चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक साथी मौके से हुआ फरार


इलेक्ट्रिक चाक पाकर यह बोले लाभार्थी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल से बने बर्तनों का चलन बंद करने अपील कर चुके हैं. वहीं अब माटी कला टूल किट वितरण योजना के तहत जनपद सोनभद्र में चयनित 25 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक का निःशुल्क वितरण कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया है. अब इसकी मदद से कम समय में अधिक उत्पादन कर सकेंगे. लाभार्थी फूलमती ने बताया कि सरकार की योजना सराहनीय है. पहले हम लोग चाक को हाथ से घुमाकर मिट्टी के बर्तन बनाते थे जिसमें समय और मेहनत अधिक उत्पादन कम था लेकिन इलेक्ट्रिक चाक मिल जाने से प्रोडक्शन दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी है लोग चाय और लस्सी कुल्लड़ में पीना पसंद कर रहे हैं. हमारी आमदनी बढ़ जाएगी जिससे परिवार की आजीविका अच्छे से चलेगी।


ये भी पढ़ें -


Fatehpur News: फतेहपुर में यमुना नदी उफान पर, जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, 25 परिवारों ने किया पलायन