सोनभद्र: फेसबुक पर शुरू हुई प्रेम कहानी, शारीरिक संबंध बनाए, फिर ढाई लाख देकर नाता तोड़ा
UP News: फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करने के बाद युवती को प्यार हो गया. युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर ढाई लाख रुपये देकर रिश्ता तोड़ दिया.
Sonbhadra News: एक युवती ने फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती की जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. चार साल बाद, युवक ने ढाई लाख रुपये देकर युवती से नाता तोड़ लिया. पीड़िता ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और धोखाधड़ी की.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
एक प्रेम कहानी जो सोशल मीडिया पर शुरू हुई और शारीरिक शोषण के साथ समाप्त हुई. यह मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है, जहां एक युवक ने फर्जी अकाउंट बनाकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और चार साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखे. इसके बाद उसने युवती को ढाई लाख रुपये भेजकर संबंध तोड़ लिया.पीड़िता ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. उसने स्थानीय पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाया है और ऑनलाइन तथा ट्विटर के जरिए शिकायत की है .
पीड़िता ने एसपी को भेजा था शिकायत पत्र
इस मामले में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक बभनी को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यह मामला सोशल मीडिया पर प्रेम कहानी के शुरू होने और शारीरिक शोषण के साथ समाप्त होने का एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है.वर्ष 2019 में फेसबुक के जरिए एक कनेक्शन हुआ था जो एक प्रेम कहानी में बदल गया था. पीड़िता, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली है और वर्तमान में वाराणसी के ककरमत्ता इलाके में रहती है, जिसने एसपी सहित अन्य को एक शिकायत पत्र भेजा है.
शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के जरिए बभनी क्षेत्र के रहने वाले कथित दिनेश कुमार नामक युवक से उसका संपर्क हुआ था. इसके जरिए दोनों के बीच प्रेम शुरू हुआ और दोनों शादी के लिए राजी हो गए.आरोप है कि आरोपी ने फोन कर पीड़िता को मिलने के लिए बभनी बुलाया. यहां मुलाकात होने पर उसे अपने घर ले गया और पति-पत्नी के रूप में उसके साथ संबंध स्थापित करने के बाद, उसे लेकर बेंगलुरु लेकर चला गया. पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसे न्याय मिले.
गर्भपात की दवा भी खिलाई
बैंगलोर में एक युवती के साथ हुए शारीरिक शोषण और गर्भपात के मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे बैंगलौर में कई बार गर्भपात की दवा खिलाई और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके मोबाइल से उसके माता-पिता का नंबर डिलीट कर दिया और उसे एक होटल में काम करने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने उसे कई बार गर्भपात की दवा खिलाई और उसका शारीरिक शोषण किया.
आरोप है कि जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो उसे कई दिन तक बंधक बनाए रखा गया. उसके साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई और जबरन हस्ताक्षर करवाकर नोटरी तैयार करने के साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाया गया.आरोप है कि इस वीडियो के जरिए भी युवती को लंबे समय तक ब्लैकमेल किया गया. पीड़िता ने मुंह बंद रखने के लिए एक ऐप के जरिए क्रम वाइज कुल ढाई लाख भेजने और धमकाने के भी आरोप लगाए हैं.
(सोनभद्र से संतोष सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बताई योगी सरकार को उसकी जिम्मेदारी, कहा- 'कई अहम सवाल है'