(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोनभद्र नरसंहार का खौफनाक VIDEO आया सामने, गोलियों की आवाज और चीखते-पुकारते भागते दिखे लोग
सोनभद्र नरसंहार का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथ में लाठी-डंडे लिए लोग आपस में झगड़ते दिख रहे हैं। पीछे से गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है।
सोनभद्र, एबीपी गंगा। सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर 17 जुलाई को हुए नरसंहार का वीडियो सामने आया है। इस गोलीकांड में 10 लोगों की हत्या कर दी गई। इस वीडियो में गोलियों की आवाज साफ सुनाई पड़ रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खेत में जमीन विवाद को लेकर सैकड़ लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे को पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोनभद्र नरसंहार के किसी प्रत्यशदर्शी ने बनाया है। जिसमें दिख रहा है कि लाठी-डंडों के साथ दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ रहे हैं, वहीं गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही है। लोग भगाते-चिखते भी दिख रहे हैं।
सोनभद्र गोलीकांड में 10 लोगों की हुई हत्या
ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 17 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे का है। बता दें कि सोनभद्र हिंसा में 10 लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस अबतक 29 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जबकि कई अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिले में दो महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
सीएम ने बोला- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सोनभद्र नरसंहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। साथ ही उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिस जमीन पर लोग बरसों से खेती कर रहे हैं, उसे कोई छेड़ेगा नहीं। जिन भी लोगों ने गलत तरीके से गरीबों की जमीन को कब्जाया है, उन्हें सरकार बख्शेगी नहीं।
मुआवजे की राशि भी बढ़ाई
वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के पीड़ितजनों की सहायता राशि में वृद्धि की की है। मुआवजे के तौर पर पीड़ियों के अब साढ़े अट्ठारह लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलो के परिवारजनों को ढाई लाख रुपये की सहायता देंगे।