Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के ओबरा तहसील क्षेत्र में नवसृजित विकास खण्ड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाखाड के टोला रगरम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय स्थित है. ग्रामीणों के आरोपों के अनुसार कुछ दिन पहले से ही प्रधानाध्यापक के मिलीभगत से उक्त विद्यालय में मदरसे की पढ़ाई की जा रही थी और मौलाना को विद्यालय की चाबी देकर मालिकाना हक देने की साजिश रची गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया गया है.


ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ मौलवी द्वारा सरकारी स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बांस बल्ली लगाकर उसे कब्जा करने के नियत से घेरा जा रहा है. उक्त प्रकरण के संबंध में प्रधानाध्यापक से सेलफोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे ऊपर अधिकारी हैं. अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से वार्ता नहीं करने की नसीहत दी गई. वहीं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने प्रधानाध्यापक को उक्त प्रकरण से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 


पूरे मामले को लेकर क्या बोले सीओ ओबरा
इस पूरे मामले के बारे में जब सीओ ओबरा ने बताया कि हर्ष पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रगरम के सहायक अध्यापक अमीन अहमद अंसारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. पत्र में यह कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा बांस बल्ली के सहारे विद्यालय के रस्ते को घेर कर बंद कर दिया गया है. इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि प्राथमिक विद्यालय में यह सब कब से हो रहा है.


(सोनभद्र से संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: नर्स से रेप मामले में आरोपी डॉक्टर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन मदरसे समेत 4 संपत्तियां सील