Sonbhadra Crime News: सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुसम्हा गांव में एक खौफनाक घटना सामने आने के बाद हड़कम्प मंच गया. बगैर बताए पत्नी मायके गयी तो पति ने पत्नी का फावड़े से सिर काटकर शव को बोरे में छिपा दिया और पति मौके से फरार हो गया. गांव के ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बोरे से निकलकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुध्धी भेज दिया. वही पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई.


बता दें कि ये घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुसम्हा गांव से देखने को मिली एक पति ने अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या इस लिए कर दी इसलिए पति से बगैर पूछे पत्नी डर वश मायके चली गई. बिना पूछे मायके जाने की कीमत पत्नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मायके से लौटी तो पति ने फावड़े से वारकर उसकी जान ले ली. किसी को शक ना हो इसलिए शव को बोरे में छिपाकर वह फरार हो गया. दिल को दहला देने वाली ये खौफनाक घटना से छेत्र में दहशत फैल गई. एएसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. वही सूत्रों की माने तो मृतिका अपने पति के रोज रोज मार के डर से अपने मायके चली गयी थी पर देर शाम वो मायके से ससुराल लौटी तो उसे अपनी जान गवानी पड़ी.


मृतका के पिता ने दी ये जानकारी


वहीं मृतका के पिता राम निहार चौबे ने बताया कि पांच तारीख को लड़की मायके डर से गयी थी. पति रोज रोज मरता पिटता था. कई बार समझौता हुआ पर लड़का सुधरा नहीं. 2017 में हमने लड़की की शादी की थी. हमारे दामाद ने बहाने से लड़की को बुलाकर हत्या कर के मौके से फरार हो गया. म्योरपुर पुलिस इस मामले पर ठीक कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसके बाद हम लोग थाने से वापस आ गए है. हम चाहते हैं कि मेरी बेटी को इंसाफ़ मिले.


एएसपी कालू सिंह ने कही ये बात


वहीं, एएसपी कालू सिंह ने बताया कि कुसम्हा गांव निवासी पप्पू पटेल का शनिवार को पत्नी रीता उम्र 30 वर्ष से विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही उसने पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार को दी. मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप व अन्य ग्रामीण पहुंचे तो रीता घर मे नहीं थी. शक होने पर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. वही तलासी लेने के बाद बोरे में युवती का शव छुपाकर रखा गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें-



यूपी में मदरसों से पूछे जाएंगे ये 11 सवाल, 20 दिन में जिलाधिकारी को देनी होगी सरकार को रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी