UP Crime News: वाराणसी के बाद अब सोनभद्र (Sonbhadra) में भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर का शव मिला है. होटल के कमरे में फिल्म डायरेक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर की है. भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी 11 मई को फिल्म 'दो दिल बंधे एक डोरी से' की शूटिंग के सिलसिले में पूरी यूनिट संग सोनभद्र आए थे. मंगलवार की रात फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने सभी स्टाफ का पेमेंट कर हीरो और हीरोइन को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया. एयरपोर्ट से वापस आकर होटल के कमरे में सो गए. आज सुबह फिल्म यूनिट के स्टाफ उठाने गए. प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर होटल स्टाफ को बुलाया गया. फिर भी कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई.


भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर का मिला शव


आखिरकार पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया. अंदर फिल्म डायरेक्टर का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. होटल मालिक प्रणव देव पाण्डेय ने बताया कि 11 मई से होटल का सभी कमरा बुक था. मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर की तबियत कुछ खराब थी. उन्होंने नर्सिंग होम में दिखाकर दवा ली थी. फिल्म के हीरो-हीरोइन को विदा करने के बाद सोने चले गए थे. आज सुबह कमरा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. अंदर दरवाजा किसी तरह खोलकर देखा गया. डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी बेड पर सोए पाए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


 होटल के कमरे में बेड पर पाए गए मृत 


कल उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की थी. इसलिए बगल के साई हॉस्पीटल सहयोगियों संग दवा भी लेने गये थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तिरुपति बसेरा होटल में महाराष्ट्र निवासी फिल्मकार रुके हुए थे. उनकी फिल्म की शूटिंग जिले में चल रही थी. आज डायल 112 को होटल कर्मचारियों की तरफ से सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिल्मकार को मृत अवस्था में पाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. होटल  के कमरे में मौजूद सामान को कब्जे में ले लिया गया है. फिल्मकार की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगी.




Etawah News: सैफई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को दी सलाह, कहा- 'बेडरूम के बजाए...'


भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी 1 महीने से 40 यूनिट स्टाफ के साथ तिरुपति बसेरा में ठहरे थे. भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग सोनभ्र के गांवों और पहाड़ों पर होती रहती है. भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर सोनभद्र जनपद में फिल्म की शूटिंग के लिए 11 मई को डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी यूनिट संग आये हुए थे. फिल्म दो दिल बंधे एक डोरी से की शूटिंग कई स्थानों पर की गई थी. शूटिंग का कल आखिरी दिन था.