Sonbhadra News: नागिन बनी नीलम को देखने फिर लोगों की जुटी भीड़, इस बार युवती सांप के साथ आई सामने
UP News: सोनभद्र में युवती नीलम फिर नागिन बनी दिखाई दी. गुफा में वह एक सांप के साथ पूजा-पाठ करते हुई दिखाई दी. नीलम की सांप से आग्रह करती एक वीडियो वायरल हुई है.

Sonbhadra News: सोनभद्र में एक बार फिर से नागिन बनी नीलन को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. तीन महीने से गायब एक युवती एक गुफा में नागिन जैसी हालत में मिली थी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था. युवती का जीभ निकालने और रेंगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी. नागिन बनने की सूचना के बाद नीलम के परिजनों से उसे गुप्ता धाम पहुंचे थे वहीं पूजा पाठ कर वापस घर लौटे थे. घर लौटने के बाद परिजनों ने जो कहानी बताई उसको सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.
नागिन बनी नीलम एक बार फिर से चर्चा में है. नागिन बनी युवती एक बार फिर उसी गुफा में पहुंच गई है. उसका गुफा मे पहुंचना कोई नई बात नहीं है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात उसके साथ अब एक सांप का होना है. युवती अब गुफा में सांप के साथ पूजा पाठ करने और सांप से विनती करते हुए दिखाई दे रही है.
सावन में युवती का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक लड़की गुफा में नागिन जैसी हरकत करते दिखाई दे रही है. युवती गुफा में लेटकर रेंगती हुई भी नजर आई थी. अपनी जीभ भी लगातार निकाल रही थी. लड़की के नागिन बनने की सूचना जैसी ही लोगों को पता चला तो लोग गुफा में कीर्तन करने लगे. दरअसल यह युवती की पहचान नीलम के रूप में हुई है. जो अपने घर से करीब 72 दिन पहले गायब हुई थी. वह मूलत: झारखंड की रहने वाली है. लेकिन जिस गुफा में वह नागिन जैसी हरकतें कर रही थी वह बिहार में है.
बता दें कि एक बार नीलम का एक सांप के साथ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सांप से सभी के सामने आने की बात कह रही है. वह सांप से विनती करते हुए दिखाई दे रही है, कि सबका अच्छा करें किसी का बुरा ने करें. अब एक बार फिर नागिन बनी नीलम को देखने लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने एक तीर से किए कई निशाने! बुलडोजर के बहाने CM योगी पर कर दिया बड़ा जुबानी हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























