Sonbhadra News. सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव में चाट-छोले खाने के बाद पैसे मांगने पर एक युवक इतना आक्रोशित हो गया कि उसने दुकानदार की लाठी और रोड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी फरार है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव का रहने वाला अविनाश गुप्ता 16 साल की उम्र में  ठेले पर पानीपुरी-छोले बेचता था. उसी गांव का रहने वाला राकेश गुप्ता अविनाश के ठेले पर चाट-छोले खाने आया. पैसे की मांग करने पर उसने देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर अविनाश और दिनेश में झगड़ा हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीचबचाव किया और मामला शांत कराया.  वही इस मामले में देर रात दिनेश गुप्ता अपने साथियों के साथ देर रात अविनाश के घर पहुंचा.  अविनाश जब बाहर निकला तो दिनेश ने लाठी से हमला बोल दिया. जिससे अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया.


Uttarkashi Bus Accident: दुखद संयोग, 5 साल पहले इसी जगह हुआ था दर्दनाक हादसा, उस वक्त भी MP


सूचना के बाद मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस मामले में मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है मृतक अविनाश चाट की दुकान लगाकर घर वालो का भरण पोषण करता था. घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है.


पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी


पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश गुप्ता मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और चाट खाने के लिए अविनाश की दुकान पर पहुंचा. चाट खाने के बाद आरोपी बगैर पैसे दिए जाने लगा तभी अविनाश ने उससे पैसे मांगे जिसके बाद आरोपी ने पैसे ना देकर उससे मारपीट की. आसपास के लोगो ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया, उसी दिन देर रात आरोपी दिनेश गुप्ता दोबारा उसके घर पहुंच गया जिसके बाद अविनाश बाहर निकला तो दिनेश ने लोहे के रोड से हमला कर अविनाश को घायल कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मुक़दमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:-


Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर की पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक