Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में मंगलवार की रात एक विवाह समारोह में खुशी में चलायी गयी गोली लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी तेंदू निवासी 35 वर्षीय बाबूलाल यादव जम्मू में सेना के हवलदार पद पर तैनात था, वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वह एक शादी समारोह  में शामिल होने के लिए राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले में गया था और समारोह के दौरान खुशी में चलायी गयी गोली से यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया. 


क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जवान को गोली कैसे लगी और उसकी लाइसेंसी पिस्तौल कहां है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जाँच की जा रही है. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


जब हर्ष फायरिंग से टीचर के लगी गोली
ऐसा पहली बार नहीं है जब हर्ष फायरिंग के दौरान कोई बड़ा हादसा हुआ हो. इससे पहले अमरोहा में शादी का जश्न देख रहे टीचर के गोली लग गई , जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि पूरा मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के रुखालू गांव का है जहां डीजे पर डांस कर रहे युवक ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दी. बारात देख रहे टीचर को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी की खुशियां टीचर के गोली लगने से मातम में बदल गई. भीड़ ने हर्ष फायरिंग कर रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.


यह भी पढ़ें:-


Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा


Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया