Sonbhadra News: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ती जा रही थी. जिससे क्षेत्र के लोगों मे दहशत मची हुई है. चोरी की घटना को रोकने के लिए एसपी सोनभद्र द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि तत्काल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और पहली घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए. इस पर पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी पिपरी और चौकी प्रभारी रेणुकूट को इस पर लगाम लगाने और चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए निर्देश दिए गए.


क्या है पूरा मामला? 
मुर्द्धवा तिराहे पर चौकी प्रभारी रेणुकूट शिव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुर्द्धवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान सुबह 6 बजे के करीब मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी को संदिग्ध वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चार बाइकों के चोरी करने का कबूल किया. पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए उसकी निशानदेही पर चार बाइक बरामद कर ली है .


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी रंगेहाथ बाइक चोरी कर भागने की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और पहले तीन बाइक जो इसने चुराई थी. उसे भी बरामद कर लिया गया है. इसके ऊपर चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है वहीं इसके एक साथी की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें:-


Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में ऑनलाइन एप हैक कर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार


Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी का दावा- चारधाम यात्रा इसबार बनाएगी रिकॉर्ड, अग्निपथ योजना को लेकर किया बड़ा एलान