Sonbhadra News: IGRS रैंकिंग में सोनभद्र अव्वल स्थान पर, ग्राम समाधान दिवस ने निभाई बड़ी भूमिका
UP News: आईजीआरएस रैंकिंग में सोनभद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है. डीएम चंद्र विजय सिंह की तरफ से प्रत्येक सोमवार को शुरू की गई ग्राम समाधान दिवस की पहल का बड़ा परिणाम सामने आया है.
![Sonbhadra News: IGRS रैंकिंग में सोनभद्र अव्वल स्थान पर, ग्राम समाधान दिवस ने निभाई बड़ी भूमिका Sonbhadra News District tops in IGRS ranking Village Solution Day played a big role ANN Sonbhadra News: IGRS रैंकिंग में सोनभद्र अव्वल स्थान पर, ग्राम समाधान दिवस ने निभाई बड़ी भूमिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/0d44f23882a328e1fceed134982cc14e1665833601616448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonbhadra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'सरकार जनता के द्वार' योजना को सोनभद्र (Sonbhadra) के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह (Chandra Vijay Singh) ने ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से सफल कर दिखाया है. उनके इस प्रयास का परिणाम रहा कि आईजीआरएस रैंकिंग में सोनभद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सोनभद्र जिले में डीएम चंद्र विजय सिंह की तरफ से प्रत्येक सोमवार को शुरू की गई ग्राम समाधान दिवस की पहल का बड़ा परिणाम सामने आया है.
शुक्रवार की देर शाम शासन की तरफ से जारी की गई जिलों की आईजीआरएस रैंकिंग में सोनभद्र को पहला स्थान मिला है. वहीं टॉप टेन रैंकिंग में आए 11 जिलों में सोनभद्र के अलावा पूर्वांचल से चंदौली ही ऐसा जनपद है जिसे 10वीं रैंकिंग पर जगह मिल पाई है.
इन जिलों को मिली टॉप टेन में जगह
सितंबर माह के लिए सभी 75 जिलों की जो आईजीआरएस रैंकिंग जारी की गई है इसमें शिकायतों के निस्तारण के आधार पर सोनभद्र ने 98.46 प्रतिशत अंक हासिल कर पहली रैंकिंग हासिल की है. वहीं चंदौली ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर दसवीं रैंकिंग हासिल करने में कामयाबी पाई है. इसके अलावा पूर्वांचल के किसी जिले को टॉप टेन रैंकिंग में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा टॉप टेन में इटावा, पीलीभीत, अमेठी, बाराबंकी, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, गोंडा, महाराजगंज और खीरी को जगह मिली है.
ग्राम समाधान दिवस ने निभाई अहम भूमिका
वहीं शिकायतों के निस्तारण के आधार पर सोनभद्र को मिली इस बड़ी उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए ग्राम समाधान दिवस का बड़ा योगदान माना जा रहा है. सोनभद्र में 629 ग्राम पंचायतों में, प्रत्येक सोमवार को रोस्टर के हिसाब से 80 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
इसके चलते जहां ग्राम स्तरीय शिकायतों के निस्तारण में तेजी आई है वहीं तहसील दिवस और आईजीआरएस पर होने वाली शिकायतों में कमी देखने को मिली है. जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह का भी मानना है कि जिले को मिली पहली रैंकिंग में सरकार जनता के द्वार योजना के तहत ग्राम पंचायतों में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस महत्वपूर्ण भूमिका है क्योकि इसके जरिए ग्राम स्तरीय शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी का बड़ा योगदान है.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)