Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) की म्योरपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, अवैध मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की खरीद और तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग की 2 महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उनके पास से 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत एक करोड़ 40 लाख बताई जा रही है.
दरअसल, म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला के पास से मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम, सर्विलांस और म्योरपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर पांच हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 1 करोड़, 40 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर, 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और 10,700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की देखरेख में टीम गठित की गई थी. म्योरपुर पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम से मुखबिर को सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 आरोपियों को 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया जिसकी बाजार में कुल कीमत 1 करोड़, 40 लाख रुपए बताई जा रही है. यह गिरोह बस्ती जिले से हेरोइन लाकर बिक्री कर रहे था. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि म्योरपुर के रनटोला तिराहे के पास कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी से कुल 3 पुरुष और 2 महिलाओं को 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन और 10,700 रुपये के साथ पकड़ लिया गया है. सभी तस्करों ने बताया कि हम सभी लोग एक अन्तर्जनपदीय गैंग बनाकर बस्ती जिले से हेरोइन लाकर विभिन्न जनपदों मे हेरोइन की बिक्री करते हैं. अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे सभी लोगो की तलाशी ली गयी, तो गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन और 10,700 रुपए नगद बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-