Sonbhadra News: नशे की हालत में पिकअप चालक ने सामने से आ रही रोडवेज बस में मारी टक्कर, कई लोग घायल
सोनभद्र में रोडवेज बस व पिकअप की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिकअप चालक नशे की हालत में था चिसके चलते हादसा हुआ.
सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार को मौर्या ढाबा के समीप रोडवेज बस व पिकअप की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टक्कर के बाद पिकअप चालक बुरी तरह घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी घयलों को म्योरपुर सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं बस में सवार आधा दर्जन मामूली रूप से घयलों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई. डॉक्टरों के अनुसार पिकअप चालक नशे की हालत में था जो पिकअप को कंट्रोल नहीं कर सका और सामने से आ रही बस से टकरा गया.
नशे की हालत में था पिकअप चालक
जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास अनियंत्रित पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार चालक राम देव उम्र 30 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया. पिकअप चालक मंडी से वापस आसनडीह जा रहा था कि देवरी गांव में मौर्या ढाबा के समीप बीजपुर की ओर से आ रही रोडबेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गई. जबकि बस में सवार आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए.
बस में सवार एक महिला यात्री धनवंती देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी रंजीत पनिका को थोड़ा ज्यादा चोट आई. वहीं, आनन-फानन में सूचना पर मौके पर पहुंची 112 ने सभी घयलों को म्योरपुर भेजा जहां चालक व महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया. जबकि मामूली रूप से बस सवार घयलों को प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया.
बस में सवार एक महिला के सर में आयी गहरी चोट
डाक्टर दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि पिकअप चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था जिसके चलते ये हादसा हुआ. पिकअप चालक के सर में गम्भीर चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही बस में सवार एक महिला के सर में चोट आई है उनका इलाज सीएचसी में ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह