Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) के मांची थाना क्षेत्र के सोमा गांव में भैंसहवा पहाड़ी के तलहटी में पानी के अंदर दो बहन और एक भाई सहित तीन बच्चों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक युवती कृष्णा ने अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान होकर सौतेली मां के दो बच्चों चन्दन और उजाला को लेकर भैसहवा पहाड़ी की हजारों फीट खाई में कूद कर आत्महत्या कर ली. जिसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
सोनभद्र मे मांची थाना क्षेत्र की भैंसहवा पहाड़ी में 16 वर्षीय युवती ने अपने दो सौतेले भाई और बहन के साथ हजारों फीट गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली. सोमा गांव निवासी मृतक बच्चों के पिता की माने तो कृष्णा अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से त्रस्त होकर सौतेले भाई और बहन को लेकर हजारों फीट गहरी खाई में कूद गई, जिसके बाद उन तीनों की मौत हो गई. यह तीनों 12 सितंबर से घर से लापता थे जिसकी सूचना 14 सितंबर को सौतेली मां ने पुलिस को दी. वहीं एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि अमरेश धांगर ने तीन शादी की थी, पहली शादी से चार बच्चे थे. जिसमें दो लड़की और दो लड़के है. 


Kedarnath Mandir के गर्भ गृह में सोने की परत लगाये जाने का पुरोहितों ने किया विरोध, जानें- कौन दे रहा इतना सोना


तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 
मृतक लड़की अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान आकर सौतेली मां के दो बच्चों चन्दन और उजाला के साथ गायब हो गई थी. सौतेली मां शहजादी ने 14 सितंबर को पुलिस में बच्चो के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जब छानबीन की तो ग्रामीणों से जानकारी मिली कि भैंसहवा पहाड़ी पर कपड़ा मिला है. जब पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच की तो हजारों फीट गहरी खाई में तीन शव मिले. वहीं घटनास्थल पर एसपी यशवीर सिंह की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद तीनों के शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. घटना के समय मृतक बच्चों के पिता मौजूद नहीं थे. 


ये भी पढ़ें:- Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश