UP News: सोनभद्र का पिकअप ड्राइवर एमपी से गायब, युवक ने सगुन का सामान लाने के लिए की थी बुकिंग
Sonbhadra Driver Missing News: ग्रमीणों का आरोप है कि 15 जून 2023 को एक अज्ञात युवक की ओर से मध्य प्रदेश के चितरंगी से शादी-विवाह के सगुन का सामान लाने के लिए पिकअप बुक किया गया था.
![UP News: सोनभद्र का पिकअप ड्राइवर एमपी से गायब, युवक ने सगुन का सामान लाने के लिए की थी बुकिंग Sonbhadra Pickup Driver Missing From Chitrangi In MP People Protest At SP Office ANN UP News: सोनभद्र का पिकअप ड्राइवर एमपी से गायब, युवक ने सगुन का सामान लाने के लिए की थी बुकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/9ada60943f7f316478aef1b1803680e81687520342177367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश (UP) के सोनभद्र जिले में अजीत विश्वकर्मा (Ajit Vishwakarma) नाम का युवक जो अपने चाचा की पिकअप चलाता है, पिछले एक सप्ताह से गायब है, उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. युवक राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali) के बधुआरी का रहने वाला है. युवक ने 15 जून को फोन पर मध्य प्रदेश (MP) के चितरंगी के लिए पिकअप बुक किया था, उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल पा रहा है. गायब युवक अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. गांव के ग्रामीण रोज थाने के चक्कर लगाकर पुलिस से गुहार कर रहे है कि 'साहब अजीत मिला के नहीं.'
पुलिस लगातार उसे ढूंढने की बात कह रही है. पुलिस की गहन जांच के बावजूद अजीत का अब तक सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने पिकअप बुक कराने वाले युवक के मोबाइल नंबर का लोकेशन पता किया. लोकेशन छत्तीसगढ के अम्बिकापुर का मिला. पुलिस उस जगह भी तलाश में गई और उसे पकड़कर सोनभद्र ला रही थी. इसी बीच रास्ते में पेशाब करने के बहाने पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया. पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रही हैं.
50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया
आरोपी और गायब युवक की पुलिस ने उस जगह भी तलाश की, जहां से वह गायब हुआ था. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. रॉबर्टसगंज के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग और परासी पांडेय से रॉबर्टसगंज मार्ग के दोनों तरफ के साथ-साथ कस्बे के आस-पास संपर्क सड़क के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसके अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन कहीं पर भी युवक का पता नहीं चला. गायब हुए युवक के परिजन और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राहुल पांडेय ने परिजनों और ग्रामीणों को बताया कि पुलिस टीम, मुखबिर तंत्र के माध्यम से पता लगा रही है, गायब युवक की तलाश लगातार जारी है.
शुक्रवार को सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घेराव किया. ग्रमीणों का आरोप है कि 15 जून 2023 को एक अज्ञात युवक की ओर से मध्य प्रदेश के चितरंगी से शादी-विवाह के सगुन का सामान लाने के लिए पिकअप बुक किया गया लेकिन चितरंगी पहुंचने के बाद से पिकअप और उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों की ओर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. वहीं पिकअप को बुक कराने वाले युवक का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है.
परिजनों का क्या है कहना?
इस मामले में पुलिस की तरफ से लापरवाही का आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पिकअप बुक करने वाला युवक दिखाई दे रहा है, जिस पर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के पहचान पर गिरफ्तार तो किया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस परिजनों पर इस मामले की जानकारी किसी को न देने का दबाव भी बना रही है.
सीओ सिटी ने बताया कि परिजनों के दिए तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था, जिस पर एपआईआर दर्ज का आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि एक तरफ पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. इससे पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों पर अभी तक न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही पुलिस को लापता पिकअप ड्राइवर की कोई जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें- UP Board Syllabus: सावरकर की जीवनी पढ़ेंगे यूपी बोर्ड के स्टूडेंट, सिलेबस में बड़ा बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)