Sonbhadra News: चेयरमैन हत्याकांड में मुख्य गवाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, 26 आपराधिक मुकदमों में है आरोपी
सोनभद्र (Sonbhadra) के रेनुकूट नगर पंचायत (Renukoot Nagar) के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह हत्याकांड में मुख्य गवाह को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसपर कई जिलों के 26 मुकदमें दर्ज हैं.
![Sonbhadra News: चेयरमैन हत्याकांड में मुख्य गवाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, 26 आपराधिक मुकदमों में है आरोपी Sonbhadra Police arrest threatening key witness in Renukoot Nagar chairman murder who accused in 26 criminal cases ann Sonbhadra News: चेयरमैन हत्याकांड में मुख्य गवाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, 26 आपराधिक मुकदमों में है आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/2dc14b84accc3e0edc701548080da04a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सोनभद्र (Sonbhadra) में 30 सितंबर 2019 को रेनुकूट नगर पंचायत (Renukoot Nagar) के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें उनके भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ डबलू मुख्य गवाह हैं. इस हत्याकांड के मुख्य गवाह होने के नाते अब उन्हें धमकी दी जा रही था कि वह मुकदमे से हट जाएं और रंगदारी भी मांगी जा रही थी. इस मामले पिपरी (Pipari) थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस के माध्यम से दो आरोपियों को असलहा के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया.
कौन है गिरफ्तार आरोपी?
जिसमें एक आरोपी शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है और पूर्वांचल के कई जिलों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेनुकूट के चेयरमैन की 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें उनके भाई गवाह हैं, जिन्हें मुकदमे से हटने के लिए 22 फरवरी 2022 और 11 मार्च 2022 तक अलग-अलग नंबरों से फोन कर धमकी दी जा रही थी. 20 लाख रुपये फिरौती मांगा जा रहा था.
खुलासे के लिए पुलिस को मिला इनाम
इसको लेकर 16 अप्रैल को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो वाराणसी के एक इनामी बदमाश द्वारा प्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित बनकर बात किया. जिसमें मिर्जापुर जेल में बंद रिंकू भारद्वाज भी शामिल हैं, जो मोबाइल फोन कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात किया था. इसमें चोपन का एक युवक ने सबसे संपर्क साधा था. इस जांच के बाद शक्ति सिंह और अनिल शर्मा को 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं ऑडियो में जिन लोगों से संबंध होने की बात सामने आई है उनसे भी संपर्क किया जाएगा. इस अहम खुलासे के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
हत्या में दस हो चुके हैं गिरफ्तार
जिले के रेनुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह का 30 सितंबर 2019 की रात उनके आवास पर रात में गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. इस हत्या में कुल 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अभी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. इस मुकदमे से मृत चेयरमैन के भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह मुख्य गवाह हैं. जिनके मोबाइल पर 22 फरवरी और 11 मार्च तक कई नंबरों से फोन आया था. जिसमें मिर्जापुर जेल में बंद रिंकू भारद्वाज और वाराणसी के एक बदमाश प्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी और धमकी भी दिया गया. इसको लेकर 16 मार्च 2022 को पिपरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)