Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) की एसओजी टीम और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरप्रान्तीय गैंग के दो तस्करों को 338 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. यह दोनों तस्कर उड़ीसा से पिकअप में गांजे के 73 बंडल रखकर बेचने के लिए बनारस ले जा रहे थे.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक पिकअप से तीन क्विंटल 38 किलो गांजा के साथ दो अन्तरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग पिकअप पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी बिक्री के लिए ले जा रहे थे. इस बरामद गांजा की अनुमानीत कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.
338 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम ने पिकअप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को 338 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इन गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा एनडीपीएस एक्ट और धारा का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पकड़े गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह गांजा उड़ीसा से वाराणसी के लिए भेजा गया है. इस गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि जिले की सीमा चार प्रान्तों से लगती है जिसके कारण मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इसका इस्तेमाल करते हैं और इसको लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है.
राबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक पिकअप से तीन क्विंटल 38 किलो गांजा के साथ दो अन्तरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग पिकअप पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी बिक्री के लिए ले जा रहे थे. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. इन दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-