UP Crime: पत्नी ने अफेयर के चलते पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटा
Sonbhadra Murder: सोनभद्र से सामने आए इस मामले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रात को सोते समय पति की हत्या की. आरोपियों ने कबूला कि मृतक दोनों के बीच बाधा बन रहा था.

Sonbhadra Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां पति की हत्या करने वाले आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी रामसनेही खरवार ने अपने पुत्र प्रेम खरवार हत्या की लिखित सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी की गोपनीय जांच करना शुरू किया और मामले की तह तक पहुंच गई.
पुलिस ने हत्या में आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मोबाइल व बाइक बरामद किया है. मामले का खुलासा सोमवार को सोनभद्र एसपी डा यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर किया.
जंगल में मिला था शव
दरअसल, जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में पांच दिनों से गायब बीजेपी कार्यकर्ता का शव गांव से आठ किमी दूर जंगल में मिला था. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे. मामला सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि मृतक प्रेम खरवार की पत्नी का दूसरे समुदाय के लड़के के साथ कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के संबंध में मृतक प्रेम बाधा बन रहा था.
रात को सोते वक्त की हत्या
उन्होंने कहा कि प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर रात में सोते वक्त प्रेम खरवार की हत्या कर शव को गांव से लगभग आठ किमी दूर जंगल में ले जाकर फेंक दिया था. मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई. एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में शामिल दोनों आरोपियों शमशाद अली पुत्र सत्तार उम्र लगभग 24 वर्ष और बिन्दु खरवार पत्नी मृतक प्रेम खरवार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जुगैल को ग्राम चौरा से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों के संबंधों में बिन्दु का पति प्रेम खरवार बाधक था. दोनों ने योजना बनाकर आठ सितम्बर की रात्रि को जब प्रेम सो रहा था तब कुल्हाड़ी से हत्या कर उसके शव को घर से जंगल में फेंक दिया था. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें-
Meerut Blast: मेरठ के लोहियानगर में मकान में विस्फोट, दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

