सोनभद्र: दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए बीआरडी डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ जेके सिंह हत्याकांड का स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय दुध्धी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर जेके सिंह के हत्या उन्हीं की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.


ये है पूरा मामला

सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में 9/10 की रात में डायल 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके आवास में पड़ा हुआ है. इसके बाद डायल 112 ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. वही इस घटना के बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे थे.


प्रोफेसर की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने की जिम्मेदारी जिले की स्वाट टीम , सर्विलांस व स्थानीय पुलिस को सौंपी गई थी और घटना के पांचवे दिन टीम ने घटना में शामिल प्रोफेसर की पत्नी व उसके प्रेमी एमराज उर्फ आजाद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.






 


आरोपी पत्नी पति के कर्ज और शराब की आदत से थी परेशान


पत्नी ने बताया कि उसके पति पर काफी कर्जा था जिसके चुकाने में उसकी पूरी तनख्वाह चली जती थी. इसके अलावा उसके पति को शराब की भी लत थी इस वजह से उसकी उसके पति से अनबन रहती थी. इसी वजह से  उसका सम्बन्ध तीन चार वर्ष से हेमराज उर्फ आजाद से हो गया था.


पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया


आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने साजिश के तहत पहले अपने पति को पराठे में नींद की गोली देकर सुला दिया और फिर रात में  तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन प्रोफेसर जाग गया. इसके बाद  चाकू से उनका गला रेत दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों के निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू व अन्य कपड़े बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR News: प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में चार दिनों तक स्कूल बंद


UP News: अखिलेश यादव ने SP कार्यकर्ताओं से की 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील, जानें वजह