UP News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtari Ansari) के करीबी रहे अफरोज खान (Afroz Khan) पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. अफरोज खान और उसके भाई उमेर खान की बाराबंकी (Barabanki) में 43 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. अफरोज खान उर्फ चुन्नू बाराबंकी जिले में कुख्यात गैंगैस्टर और हिस्ट्रीशीटर है. अफरोज खान, मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है. 


अफरोज खान पर हैं ये आरोप


सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाराबंकी जिलाधिकारी ने अपराधियों पर कार्रवाई की. इसी कड़ी में आज माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी रहे अफरोज खान, उसके भाई उमेर खान और उमेर की पत्नी की 43 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया गया है. दोनो भाइयों ने अवैध बालू खनन, अपहरण,  गुंडागर्दी करके संपत्ति बनाई थी. अफरोज खान पर आरोप है कि उसने श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम से आपराधिक षड़यंत्र रचा और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एम्बुलेंस  खरीदने और संगठित गिरोह बनाया. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.


Etah News: राकेश टिकैत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, किसान नेता पवन ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र


मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है अफरोज औऱ उमेर


अफरोज खान और उसका भाई सोनभद्र जिले के ओबरा सुमन नगर के निवासी हैं. ये लोग मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं. बाराबंकी पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर आज यहां पर कुर्की की कार्रवाई की गई. मुख्तार के करीबी रहे अफरोज खान ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की थी जिसे कुर्क किया गया है. बाराबंकी जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर गैंगैस्टर एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें -


Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में चोर किलो अफीम की तस्करी करते पकड़ा गया पूर्व प्रधान, पुलिस ने भेजा जेल