Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस ने बीती रात कोयले की चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोयला लदे 23 ट्रक को पकड़ा और 19 लोगो को गिरफ्तार कर  मुकद्दमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया . फर्जी प्रपत्र तैयार कर कोयला चंदौली जिले के चंदासी मंडी में भेजा जा रहा था. अपनरा, पिपरी और चोपन पुलिस ने कोयला लदे इन ट्रकों को गुरुवार की रात को पकड़ा.


कोयला चोरी का रैकेट चलता है
पुलिस ने यह कर दिखाया कि किस तरह से कोयला चोरी और उसके सिंडिकेट का खुलासा किया जा सकता है. यह पूरा मामला सोनभद्र के शक्तिनगर, अनपरा थाना इलाके के एनसीआई कोयला परियोजना का है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इलाके में कोयला चोरी का रैकेट चलता है. जिस कोयला लदी ट्रक पकड़ा गया है उसकी जांच की गयी थी तो उसके पास कोई कागजात नहीं था और एनसीआई के अधिकारी कर्मचारियों के मिली भगत से कागजातों में हेर-फेर कर कोयला चोरी की जाती है .


रैकेट का जल्द खुलासा होगा-पुलिस
सूबे के आखिरी छोर पर स्थित जिला सोनभद्र जिसकी सीमाएं चार राज्यों से लगती है में कोयला की कई खुली खदान हैं जिनसे सिंडिकेट बनाकर बिजली परियोजनाओ को आपूर्ति होने वाले कोयले और अन्य परियोजनाओं में आपूर्ति किये जाने वाले कोयले की चोरी किया जाता है. शक्तिनगर, अनपरा, पिपरी, चोपन थाना क्षेत्र से हो रहे कोयला चोरी को बीती रात पुलिस ने 23 ट्रक कोयला पकड़ा. पुलिस का यह दावा की इलाके में कोयला चोरी का बड़ा रैकेट काम कर रहा है जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा .


इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
चालकों ने बताया कि उनके ट्रकों को खड़िया शक्तिनगर में दो युवक जगजीवन और कृपाशंकर पर्ची देकर कोयला खदान में लदवाते हैं, जिसको चंदासी वाराणसी गुड्डू के यहां उतारा जाता है. डिबुलगंज अनपरा मेसर्स विकास टेडर्स की आफिस पर खदान का पेपर जमा होने के बाद हम लोगों को एक कागजात जो गढ़वा झारखंड का पेपर दिया गया है. इस मामले में मेसर्स विकास ट्रेडर्स के धनंजय सिंह और नारायण दास अग्रवाल, ट्रक चालक राजकुमार यादव निवासी फतेहपुर अदलहाट मीरजापुर, विनोद कुमार बलिहया शिकारगंज थाना चकिया चंदौली, दिनेश कुमार पटेल निवासी टेडूवा अदलहाट मीरजापुर, मंसूर अली निवासी सहेवा जमालपुर मीरजापुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.


मध्य प्रदेश जाना था ये कोयला-पुलिस अधीक्षक
पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गलत तरीके से फर्जी कागजातों के आधार पर एनसीएल से निकलने वाला कोयला जो रेलवे रैक से लोडिंग होकर पॉवर प्लांटों के लिए जाता है उसको ट्रकों पर लोड करके चंदासी मंडी भेजा जा रहा था. जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के तहत मेरे द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच शुरू करवाई गई. टीम के जांच में पता चला कि कोल माइंस से ये कोयला मध्य प्रदेश के लिए जाने थे.


पूछताछ की जा रही-पुलिस अधीक्षक
अमरेंद्र सिंह ने बताया, कोल माइंस बीना, खड़िया, शक्तिनगर खदान से कोयला निकाल कागजातों की हेरफेर करके खदान के कोयले को वाराणसी के चंदासी मंडी में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. इन सभी ट्रकों को अलग अलग चार थानों की फोर्स ने चेकिंग अभियान के तहत पकड़ा और अब जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके पीछे के मास्टरमाइंड कौन है ये पता चलेगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में 23 ट्रकों को पकड़ा गया है और 19 ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार किए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: औरैया की राजनीति हुई और भी दिलचस्प, अब इस सीट पर पिता-बेटी हुए आमने सामने


UP Election 2022 : बसपा ने जारी की पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती और सतीश चंद्र मिश्र के साथ इन लोगों के हैं नाम