Sonbhadra: सोनभद्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यहां अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक मकान पर छापेमारी के दौरान अवैध देशी शराब की फैक्ट्री के खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छापेमारी में आठ शराब तस्करो के साथ 20 लीटर अवैध देशी शराब, एक ड्रम में 100 ली0 स्प्रिट, 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), 62 पेटी देशी शराब अनुमन्य (उ0प्र0 राज्य मे बिक्री हेतु) और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
 पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले की स्वाट टीम, अनपरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को लगातार मुखबिर से सूचना मिली एक मकान में अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में सूचना मिल रही थी. चेकिंग अभियान चलाकर जब छापेमारी की गई तो पता चला कि अनपरा गांव में सड़क के बगल में एक कमरे में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है. छापेमारी में कमरे के अन्दर मौजूद व्यक्तियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों में पीले रंग का तरल पदार्थ को भरना, लेबल चिपकाना व ढक्कन लगाने का कार्य किया जा रहा था.



आठ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छापेमारी में मौके से आठ शराब तस्करों के पास से एक ड्रम में 100 ली0 स्प्रिट, 20 लीटर देशी शराब, कुल 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), लेमन लिक्वीड फ्लेवर 02 शीशी (400 मि0ली), खाली शीशी 960 (200 मि0ली0), 280 पीस ढक्कन हरा कलर (लार्डस अंकित है ), वारकोर्ट स्टीकर 150 पीस रैपर ब्लू लाइन लेबल, 320 पीस एक खाली सफेद जरिकेन शराब पैकिंग, 62 पेटी अनुमन्य देशी शराब (उ0प्र0 राज्य मे बिक्री हेतु0) के कब्जे से बरामद किया गया. सभी आठों तस्करो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Police Raid: गैंगस्टर के घर दबिश देने गई पुलिस, पिटाई के बाद बेटी की मौत! आरोप लगने के बाद SHO सस्पेंड, FIR के आदेश


Barabanki News: शख्स ने बड़े भाई पर किया धारदार हथियार से वार, अस्पताल में हुई मौत, जानिए क्या है मामला