Sonbhadra News:  विधानसभा चुनाव के पहले सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने इस मामले में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अपराधी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार रात थाना राबर्ट्सगंज पुलिस, स्वात टीम, एसओजी सर्विलांस टीम और जिला आबकारी टीम ने मिलकर ये कार्रवाई की.


भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद


पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ टीम बनाकर कार्यवाई की जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यहां के चुर्क तिराहे छपका मोड़ के पास गांव गेगुआर में एक घर के सामने कार खड़ी है जिसमें कुछ लोग नकली शराब बनाकर बेचने की फिराक में है. सूचना के पास पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें इस कार में दो शख्स आगे की सीट पर बैठे दिखाई दिए. पीछे की सीट पर दो पेटी अवैध शराब मिली. इसके बाद जब पुलिस ने आसपास की तलाशी ली तो पास के घर में दो और लोग मिले जो अवैध शराब बना रहे थे. 


चार शराब तस्कर गिरफ्तार


पुलिस को इनके पास से 560 लीटर स्प्रीट शराब को तीव्र करने के लिए यूरिया रंग सीसी और ढक्कन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये चारों नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं. चुनावी मौसम में इस डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इन चारों में एक आरोपी का नाम अंकित जायसवाल है जिसके ऊपर 20 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित थी. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट