Sonbhadra Crime News: सोनभद्र (Sonbhadra) के दुद्धी पुलिस को चेकिंग (Checking) के दौरान एक ट्रक से 5320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (Liquor Seized) जब्त की है. यह शराब 16620 बोतलों में रखी गई थी. शराब की कीमत 53.2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर-राज्यीय तस्कर (Inter-State Smuggler) को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए दुद्धी सीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी बॉर्डर इलाके से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ना हो. वहीं एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दुद्धी कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव के पास भूषा लदे ट्रक के केबिन और आगे के चक्के में आग लगने के बाद आग को बुझाकर खड़ा किया गया था. पुलिस ने मामला संदिग्ध देखकर जब जांच की तो भूसे के नीचे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने इस अवैध शराब की खेप को अपना बताया. उसने साथ ही स्वीकारा कि वह शराब हरियाणा के करनाल से बिहार ले जा रहा था.
ट्रक के टायर में लगी हुई थी आग
पुलिस ने रजखड़ से हाथीनाला की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रक को देखा जो कि जिसके चक्के में आग लगी हुई थी. चेकिंग के दौरान ट्रक से सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 180 ML की 10560 बोतल, सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 375 ML की 3000 बोतल, मैकडावल नं0-1750 ML की 3060 बोतल बरामद हुई. कुल 16620 बोतल में 5320 लीटर अंग्रेजी शराब मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 53.2 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने तस्कर रामा राम को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें -