Sonbhadra News: सोनभद्र में जारी हुआ हरियाणा के CM का फेक डेथ सर्टिफिकेट, पुलिस ने खुलासा कर 5 लोगों को भेजा जेल
Sonbhadra Police: एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 2 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्वास्थ्य भवन लखनऊ (Lucknow) से फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का खेल चल रहा था और इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड जन्म और मृत्यु आंकड़ा अनुभाग का स्टेट कोऑर्डिनेटर है, जिसे सोनभद्र पुलिस (Sonbhadra) ने उसके चार अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 2 फरवरी को पन्नूगंज में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से स्टेट कोऑर्डिनेटर यशवंत द्वारा जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सीआरएस पोर्टल की आईडी और पासवर्ड पन्नूगंज के एड्रेस पर दिया गया था. इनके मोबाइल नम्बर को उस आईडी पर पंजीकृत कर दिया जाता है, जिससे लॉगिंग करते समय ओटीपी भी मिल जाता है. इसकी सहायता से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का काम किया जाता है और प्रत्येक प्रमाण पत्र पर धनराशि मिलती है.
क्या है पूरा मामला?
सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज कुमार ने 10 फरवरी को सूचना दी थी कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का 2 फरवरी को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जो कि पूरी तरह फर्जी है. इस सूचना पर थाना पन्नूगंज में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच के लिए टीम बनाई गई. इस टीम ने अब घटना में शामिल गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जन्म और मृत्यु आकंड़ा अनुभाग में स्टेट कोआर्डिनेटर के पद पर कार्यरत् यशवंत द्वारा उन्हें जन्म और मृत्यु प्रमाण जारी करने के लिए बनाए गए सीआरएस पोर्टल की आईडी और पासवर्ड दिया जाता है और इनके मोबाइल नम्बर को उस आईडी पर दर्ज कर दिया जाता है, जिससे लॉगिन करते समय ओटीपी भी मिल जाता है.
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने बताया कि इसकी सहायता से हम जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य करते हैं और प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए धनराशि मिलती है. इसी के चलते 2 फरवरी को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हमें व्हाट्सएप पर विवरण भेजा गया था, जिसे हमने व्हाट्सएप पर भेज दिया. हम लोगों को जानकारी नही थी कि यह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र हमने हरियाणा के मुख्यमंत्री का बनाया है.
पुलिस ने इस मामले में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रशांत मौर्या, मोनू शर्मा, अंसार अहमद, कैफ अंसारी और यशवन्तके नाम शामिल हैं. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 2 फरवरी को पन्नूगंज पते पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:-