सोनभद्र: एक लीटर दूध में पानी मिलाने के मिलाने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र बर्खास्त
सोनभद्र के प्राइमरी स्कूल में दूध में पानी मिलानेवाली घटना में सरकार ने सख्त कदम उठाया है। इसके तहत स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया और शिक्षामित्र की सेवा समाप्त कर दी गई
सोनभद्र, एबीपी गंगा। जिले के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 81 बच्चों को एक लीटर बांटे जाने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं शिक्षामित्र की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिलाधिकारी की जांच के बाद यह कदम उठाया गया। साथ ही शिक्षामित्र पर चोपन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा भविष्य में ऐसा दोबारा न हो इसके लिये सरकार सख्त कदम उठाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च स्तरीय रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है।
ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अवकाश पर चल रही हैं। ऐसे में वहां का चार्ज पास के उच्च प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा के प्रधानाध्यापक स्लेश कुमार को दिया गया था। इसी दौरान दो दिन पहले एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को पिलाने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र जितेंद्र ने साजिश के तहत बच्चों को पानी मिला हुआ दूध पिलवाया।
ये था पूरा मामला जिले के चोपन विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय पर मिड डे मील के तहत एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने का वीडियो सामने आया है। यहां हम नियमों की बात करें तो एक बच्चे को 150 से 200 मिलीग्राम दूध देना है। इसकी सूचना अधिकारियों को मिलने पर बच्चों को दोबारा भी पिलाया गया। दूध का मामला सामने आने पर बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया। वहीं स्कूल की जांच में पहुंचे एबीएसए मुकेश कुमार ने शिक्षामित्र को स्कूल से कार्यमुक्त कर दिया।