Sonbhadra Women Burnt: सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के आमडिह से एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को सास और ससुर ने डीजल डाल कर जला दिया. इस घटना को पुलिस समय रहते रोक लेती लेकिन पति के बुलाए जाने पर डायल 112 से जवाब मिला की भुत-प्रेत का मामला है थाने जाओ. सवाल यह है कि अगर डायल 112 मौके पर पहुंच जाती तो शायद महिला को डीजल डाल कर आग के हवाले करने की घटना नहीं होती. मामला रायपुर थाना क्षेत्र के आमडिह गांव का है.


नवविवाहिता को ससुराल में सास ससुर और अन्य लोग डायन बताते थे. यह उसके पति को नागवार गुजरती थी और इसे ही लेकर नव विवाहिता के सास ससुर से पति-पत्नी के साथ आय दिन झगड़े होते थे. शुक्रवार सुबह महिला के सास ससुर ने दम्पत्ति से झगड़ा करना शुरु कर दिया.


बहू को डायन कहकर किया आग के हवाले
पति ने अपने माता पिता के खिलाफ डायल 112 पर शिकायत की तो डायल 112 ने भूत-प्रेत के मामले मे कुछ न कर पाने में समर्थता जताई और थाने जाने की सलाह दे डाली. पुलिस के न आने पर नवविवाहिता महिला को सास ससुर ने डायन बता कर झगड़ा बढ़ा दिया और महिला के ऊपर डीजल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया. पत्नी को आग मे लिपटा देख पति के हाथ पांव फुल गया जिसके बाद उसने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई.


पीड़िता की बहन ने की इंसाफ की मांग
पीड़िता की बहन पुष्पा का कहना है कि मेरी बहन का पुरा शरीर जल गया है. मेरी बहन को उसके सास-ससुर ने डीजल डाल कर जला दिया है. सास-ससुर बहन को भुत-प्रेत बता कर झगड़ा करते हैं और आखिर में डीजल डाल कर जला दिया. पुष्पा ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की नवविवाहिता का उसके सास-ससुर से विवाद था उसे भुत-प्रेत के चक्कर में डायन बता रहे थे और उसे आग लगा कर जला दिया. 


संतोष सोनी की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की BJP से नहीं बन रही बात! मिलेगा मायावती का साथ, यूपी में बढ़ी हलचल