Sonbhadra Road Accident: राख के ढेर में समाई चार जिंदगियां, कार पर ट्रक के पलटने से हादसा, परिवार में पसरा मातम
Road Accident: पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और क्रेन की मदद ली. सड़क पर बिखरे राख और ट्रक को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. कार ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी.
UP Road Accident: सोनभद्र में राख लदे ट्रक के कार पर पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. कार सवार चार लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा पिपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शक्तिनगर–वाराणसी मुख्य मार्ग पर मकरा गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान सिंगरौली निवासी दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकवारी देवी के रूप में हुई है. ऑल्टो सवार चारों लोग एक ही परिवार के थे. दर्दनाक हादसे से परिजनों में मातम का माहौल है.
ऑल्टो कार पर पलटा ट्रक
परिवार के चारों लोग घर से वाराणसी के लिए रविवार की सुबह निकले थे. रास्ते में रेणुकूट से एक और रिश्तेदार को सवार होना था. रेणुकूट वाले रिश्तेदार को इंतजार करते काफी समय हो गया. उन्होंने कार सवार लोगों के फोन नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की. कार सवार चारों का मोबाइल बंद मिला. परेशान रिश्तेदार ने पुलिस चौकी पर चारों लोगों के संपर्क नहीं होने की बात बताई. दोपहर से चारों लोग लापता बताए जा रहे थे. रिश्तेदार को चारों लोगों का पता करने में 12 घंटे लग गए. लगभग 6 बजे तेज बारिश हो रही थी. राहगीरों ने पुलिस को ट्रक के नीचे कार के दबी होने की जानकारी दी. ट्रक के नीचे कार दबी होने की सूचना से हड़कंप मच गया.
राख में दबी चार जिंदगियां
आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और क्रेन की सहायता ली गई. सड़क पर बिखरे राख और ट्रक को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. कार ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. कार के चपटा हो चुके हिस्सों को काटकर देर रात 9 बजे निकाला जा सका. हादसे की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी थी. करीब 12 घंटे बाद 15 किमी लंबे जाम को पुलिस ने खुलवाया. बताया जा रहा है कि चार जिंदगियां करीब राख के ढेर में दबी रहीं. लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं. रिश्तेदार का कहना है कि कार सवार लोगों के लापता होने की जानकारी पुलिस को दे दी थी. दर्दनाक हादसा देखकर लोगों का दिल दहल उठा.