Sonbhadra: राबर्ट्सगंज नगर में अवैध वाहन स्टैंड बनाकर खड़े वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, मची अफरा-तफरी
जो चालक वाहन छोड़कर इधर-उधर खिसक गए उनके वाहनों का चालान किया गया और मौके पर ड्राइवर सहित पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया गया.
![Sonbhadra: राबर्ट्सगंज नगर में अवैध वाहन स्टैंड बनाकर खड़े वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, मची अफरा-तफरी Sonbhadra Robertsganj Nagar Uttar Pradesh Administration action on vehicles on unauthorized stand ANN Sonbhadra: राबर्ट्सगंज नगर में अवैध वाहन स्टैंड बनाकर खड़े वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, मची अफरा-तफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/3b0ded90161511afc3855c1fa21091cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र-राबर्ट्सगंज नगर (Sonbhadra Robertsganj Nagar) में अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामारी करने वालों पर शासन के आदेश के बाद आखिरकार प्रशासन का कार्रवाई का डंडा चला. प्रशासन ने कार्रवाई की तो पूरे दिन ऑटो और बस चालकों में भगदड़ मची रही. एसडीएम सदर, कानूनगो, सीओ सिटी, कोतवाल, कस्बा चौकी प्रभारी और यातायात प्रभारी सहित पुलिस टीम ने अवैध वाहन स्टैंड पर वाहनों को जब्त कर सीज करने के साथ चालान की कार्रवाई की.
चालान और वाहन सीज
सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह और सीओ सिटी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा, यातायात प्रभारी राजेश सिंह समेत भारी पुलिस बल, नगर पालिका कर्मचारियों ने नगर के बढ़ौली चौक और धर्मशाला चौक पर फ्लाईओवर के नीचे अनाधिकृत वाहन स्टैंड बनाकर खड़े बसों और ऑटो पर जैसे ही कार्रवाई शुरू की अनाधिकृत वाहन स्टैंडों में खड़े वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जो चालक वाहन छोड़कर इधर-उधर खिसक गए उनके वाहनों का चालान किया गया और मौके पर ड्राइवर सहित पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया गया.
एसडीएम ने क्या बताया
एसडीएम सदर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि “शासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है, जिसमें नगर के बढ़ौली चौक, धर्मशाला चौक पर फ्लाईओवर के नीचे अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से नंबर टेकर का काम करने वालों को भी चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चरणबद्ध तरीके के अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर के नीचे किए गए अतिक्रमण को भी साफ कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, बुधवार को 1367 नए मामले हुए दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)