UP News: सोनभद्र (Sonbhadra) के राबर्ट्सगंज (Robertsganj) के स्वर्ण जयंती चौराहे पर रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यकर्ताओं ने देश, प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. लगातार बढ़ते पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel), रसोई गैस सिलेंडर और अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर जमकर विरोध किया.
इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर, मोटरसाइकिल को माला पहनाकर आरती उतारी और घंटा बजाकर देश प्रदेश की बीजेपी सरकार जगाने का काम किया. वहीं केंद्र और प्रदेश की सरकार से आम जनता को राहत देने का अनुरोध किया. जिससे जनता को मंहगाई से निजात मिले.
क्या बोले सपा कार्यकर्ता
इस दौरान सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि बीजेपी ने जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट तो लेती है. लेकिन सरकार बनते ही जनता के ऊपर महंगाई लाद देती है. रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से बस किराया, आयात, निर्यात, खाने-पीने वाले वस्तुओं के दाम और कपडों के दाम में वृद्धि हो गयी. प्रमोद यादव ने कहा कि आज एक नींबु 10 रूपए का मील रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि के आदेश दे दिए गए. जरूरी दवाइयों के दाम बढ़ाकर सरकार ने मरीजों पर भी अत्यचार बढ़ा दिया है. माचिस महंगा, सरसों का तेल महंगा, कापी-किताब महंगा, चावल, दाल और आटा महंगा, हर जरूरत के सामान को महंगा कर सरकार जनता के साथ किस तरह का अत्याचार कर रही है.
सरकार पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की जनता अभी आपदा काल वैश्विक महामारी से भी नहीं निपट पायी. सरकार ने मंहगाई लादकर के जनता को मंहगाई की आग मे झोंकना शुरू कर दिया है. जिससे लोग परेशान होकर आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं. पढ़े लिखे नौजवान को नौकरी नहीं मिल रहीं है, जिससे छात्र परेशान है. हमारी मांग है कि सरकार इस तरह के अत्याचार करना बंद करें. आज इसी बात को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जबतक सरकार महंगाई को कंट्रोल नहीं करती समाजवादी पार्टी लगातार प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें-