सोनभद्र में RTI एक्टिविस्ट पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
UP News: सोनभद्र जिले के लीलासी-सागोबन्ध मार्ग पर रविवार सुबह आरटीआई एक्टिविस्ट पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हो गया है. हमले में बुरी तरह घायल हुए आरटीआई कार्यरकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट पर कुल्हाड़ी से जनलेवा हमला हुआ है. ग्राम प्रधान ने अपने निजी साधन से तत्काल उन्हें म्योरपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों ने इस घटना के पीछे की वजह वन विभाग में चल रहे भूमि विवाद होना बताया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने जल्द हमलावरों को पकड़ने का दावा किया है.
इस संबंध मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी-सागोबन्ध मार्ग पर रविवार (23 जून 2024) को सुबह बांसदेव पुत्र कैलास हमेशा की तरह आज टहलने गया था इसी दौरान पहले से घात लगाए रामेश्वर उर्फ लल्ला पुत्र लक्ष्मी ने बैठा था और बासदेव के ऊपर राम बृक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया. सूत्रों की माने तो भूमि का विवाद था वन भूमि की जमीन है जिसपर राजकुमारी पत्नी राम बृक्ष का कब्जा कब्जा बताया जाता है. बासदेव वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लिखता रहता था. जिस वजह से उस पर हमला किया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
लीलासी चौके क्षेत्र के लिलासी संगोबंध मार्ग पर हुए आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले को लेकर सीएचसी अधीक्षक पी.एन सिंह ने बताया कि आज एक युवक के पैर में गंभीर चोट आई थी जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. युवक को देखने से ऐसा प्रतीत होता है युवक पर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया गया है. वहीं घटना को लेकर घायल बांसदेव ने रामबृक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामवृक्ष ने अपने भाई से हमला करवाया है. बांसदेव ने यह भी आरोप लगाया कि रामवृक्ष वन भू माफिया है जो सरकारी जमीन कब्जा कर रहा है. हम लोग इसकी सूचना वन विभाग को देते है जिसके कारण वह मेरे ऊपर हमला करवाया है.
ये भी पढ़ें: Agra News: इंस्पेक्टर ट्रेनी महिला के साथ करता था अश्लील हरकत, पीड़िता ने की शिकायत, FIR दर्ज