Sonbhadra News: सोनभद्र में एक कलयुगी बेटे ने बकरी बेचने से मना करने पर मां की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने शव को कपड़े में लपेटकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.


जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी कमलेश देवी उम्र 50 वर्ष के पति सत्यनारायण की आठ साल पहले मौत हो चुकी है. वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी. मृतका ने कुछ बकरा और बकरी पाल रखा था. मृतका का बेटा किशुन बिहारी उसे बेचना चाहता था. बकरे को बेचने के लिए उसने एक व्यापारी को भी बुला लिया, लेकिन मां ने बेचने से इनकार कर दिया. इस पर मां- बेटे में कहासुनी हो गई. इसके बाद बेटा कहीं चला गया.


पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
उसी दिन रात करीब आठ बजे किशुन बिहारी घर आया. उसने घर में रखा हथौड़ा लेकर मां के सिर पर प्रहार कर दिया. आरोपी ने कमलेश देवी के सिर पर तबतक वार किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. आरोपी का जी जब इतने में भी नहीं भरा तो उसने शव को कपड़े में लपेटकर पेट्रोल छिड़कर उसें आग लगा दी. घर से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण उस ओर दौड़े. घटना की जानकारी हुई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. थाने से उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई.


वहीं इस मामले में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन की जा रही है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है.


सोनभद्र से संतोष सोनी की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान, इलाज के बिना ही लौटना पड़ रहा वापस