Teacher Threats in Sonbhadra: सोनभद्र में एक महिला टीचर ने सिर्फ इस बात पर मोबाइल फोन तोड़ दिया क्योंकि उनसे स्कूल लेट आने की वजह पूछ ली गई थी. टीचर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने मोबाइल ही तोड़ दिया. इतना ही नहीं, टीचर ने जेल भिजवाने की भी धमकी दी. यहां तक कि वो युवक को झापड़ मारने की बात भी कह रही थी. मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये मामला सोनभद्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है. यहां पढ़ाने वाली ज्योति कश्यप हर दिन देरी से स्कूल पहुंचती हैं. अभिभावकों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे खुद स्कूल पहुंच गए और मैडम को देरी से आता देख टोक दिया. मैडम से जब जवाब तलब किया गया तो वो नाराज हो गईं. मैडम ने मोबाइल तो तोड़ा ही, केस करने की धमकी भी दी. इस तू तू मैं मैं के वक्त प्रिंसिपल साहब भी ऑफिस में मौजूद थे, लेकिन लाख मनाने पर भी मैडम नहीं मानी और हाथापाई पर उतर आईं.
मामले की जांच के आदेश
इस पूरे मामले में बीएसए हरिवंश कुमार का कहना है कि इसमें विरोधाभासी बातें सामने आईं है. महिला शिक्षिका का कहना था कि अभिभावक ने गलती की. अभिभावक का कहना था कि अध्यापिका ने गलती की. हमने विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई है. उन्होंने बताया कि जांच चल रही है, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब ज्योति कश्यप के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली है. पहले भी बच्चे और अभिभावक उनके गैर जिम्मेदाराना रवैये की शिकायत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: