उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी ऐतिहासिक धरोहर सलखन फॉसिल्स पार्क (Salkhan fossils park) में सोमवार की दोपहर अचानक आग की लपटें उठने से अफरा तफरी मच गयी. वन विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर पेड़ों की टहनियों से पीट-पीट कर आग पर काबू पा लिया जिसके बाद वन विभाग समेत स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. सलखन का विश्व का ऐतिहासिक धरोहर जीवाश्म पार्क सुरक्षित बच गया.
कितना पुराना है
यह जीवाश्म पार्क दुनिया का सबसे पुराना पार्क है. यहां जीवाश्म लगभग 1400 मिलियन वर्ष पुराने होने का अनुमान है. सोनभद्र जीवाश्म पार्क में पाए गए जीवाश्म शैवाल और स्ट्रॉमैटोलाइट्स जीवाश्म हैं. यह पार्क कैमुर वन्यजीव अभ्यारण्य के निकट, कैमुर रेंज में लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस दौरान दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं.
CM Yogi Visit Uttarakhand: CM बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, मां से भी कर सकते हैं मुलाकात
धरोहर खतरे में
यह फॉसिल्स पार्क दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा पार्क होने की वजह से पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद है. आग लगने की यह घटना सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखी जा रही है. भारत के धरोहर के रूप में इस पार्क की काफी अहमियत है. रख रखाव में लापरवाही की वजह से देश की यह धरोहर खतरे में बनी हुई है.
एसपी ने क्या बताया
सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, किसी व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के सामने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक देने से सूखे पत्तों और टहनियों में चिंगारी पकड़ ली. तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. इससे फॉसिल्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है.