उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में विकास कार्यो की समीक्षा करने और जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए आज जिले में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Panchayati Raj Minister Bhupendra Singh Chaudhary), दया शंकर मिश्रा आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री, सुरेश राही कारगर मंत्री ने जिले का एक दिवसीय दौरा कर कार्यक्रम में हिस्सा लिए. हिंदुआरी पंचायत भवन में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए फटकार भी लगाई . 


योजनाओं की जानकारी दी जाए-मंत्री
पंचायती राज मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि लोगों में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी का अभाव है. इसे देखते हुए जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाए और लाभ पहुंचाया जाय. इसके साथ ही जिले के कुल 269 गांव में फ्लोराइड की समस्या को देखते हुए वहां के गांवों और विद्यालयों में बच्चों सहित सभी नागरिकों को फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है. गांव में शुद्ध पेयजल की सप्लाई नहीं होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 तक लोगों को टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि लोगों को तत्काल राहत दिलाए जाने के मामले पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.


Champwat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे चंपावत से नामांकन, 31 मई को होना है मतदान


अपने ही विधायक पर कसा तंज
पुसौली गांव स्थित बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मिलते समय उन्होंने अपने ही बीजेपी के सदर विधायक भूपेश चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि नेताओं को जमीन पर रहने दो इनको सातवें आसमान पर मत चढाओ नहीं तो भूपेश चौबे की तरह दंड बैठक करना पड़ेगा. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान मंच पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़कर उठक-बैठक कर जनता के सामने माफी मांगी थी इसी बात पर तंज कसते हुए मंत्री ने इस बात को कहा.


लोगों की समस्याओं को सुना
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, दयाशंकर मिश्रा दयालु आयुष खाद्य सुरक्षा व सुरेश राही कारागार मंत्री ने सोनभद्र जिले का दौरा किया. इस दौरान बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और हिंदुआरी गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान बिजली विभाग के एक्सईएन को लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री ने यह माना कि लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं है जिसकी वजह से उनको पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों को जगह-जगह कैंप लगाकर जागरूक किया जाए और योजनाओं का लाभ दिलाया जाए.


सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, बोले- बिना परमिशन ना निकले कोई जूलुस, धर्मस्थल पर ही हों कार्यक्रम