Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह (Rajya Sabha MP Darshana Singh) बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों के महंगाई के सवाल पर मीडिया को नसीहत देती नजर आईं. उन्होंने कहा कि जो चीज सस्ती है उसी के बारे मे पूछें. इतना ही नहीं सांसद ने कहा कि सस्ता क्या-क्या हुआ है उसे ही बता दीजिये. यहां सरकार से महंगाई और भ्रष्टाचार से संबंधित सवाल पूछना राज्यसभा सांसद को नागवार गुजरा और वे इसे टालती हुईं सिर्फ सरकार की उपलब्धियों को गिनाती नजर आईं.
सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट-सांसद
बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने सोनभद्र आईं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बीजेपी कार्यालय पर पत्रकारों के साथ बजट को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सांसद ने कहा कि यह बजट सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट है. इसमें महिलाओं, किसानों, रोजगार, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर सभी के लिए विशेष बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आजादी के अमृत महोत्सव के 100 वर्ष के लिए नींव रखने का काम करेगा.
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर क्या कहा सांसद ने
होली से पहले सरकार गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये जाने के सवाल पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह असहज हो गईं. वे गैस के बढ़े दाम पर कोई जवाब नहीं दे सकीं और हंसते हुये गोल मटोल जवाब देने लगीं. सपा और बसपा के महंगाई व सपने बेचने वाले सवाल पर सांसद ने कहा कि सपा और बसपा को बजट में कोई कमी नजर नहीं आई इस वजह से यही कहना शुरु कर दिया.बता दें कि विपक्ष महंगाई को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी सरकार में महंगाई हर दिन बढ़ रही है जिससे आम जनता परेशान है. वहीं सत्ता में बैठे लोगों से इस तरह के जवाब मिलना हैरान करने वाला है.